Advertisement

मीडिया से परेशान हुईं सोहा अली खान, कहा- यह ज्यादा हो रहा है

सोहा अली खान मीडिया द्वारा उनकी बेटी इनाया और भतीजे तैमूर को लगातार फॉलो किए जाने से परेशान हो चुकी हैं

सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

एक्ट्रेस सोहा अली खान मीडिया द्वारा उनकी बेटी इनाया और भतीजे तैमूर को लगातार फॉलो किए जाने से परेशान हो चुकी हैं. सोहा ने कहा- हम समझते हैं कि लोगों से रूबरू होना हमारे काम का हिस्सा है लेकिन यह हमारे लिए है न कि हमारे बच्चों के लिए, इसलिए उन्हें मीडिया द्वारा एक्सपोज करना गलत है. मुझे वाकई ऐसा लगता है कि तैमूर के लिए तो यह बहुत ज्यादा हो रहा है.

Advertisement

VIDEO: सोनम के रिसेप्शन में यूं दिखीं करीना, सैफ के गाने 'ओले-ओले' पर किया डांस

उन्होंने कहा- 'यह उसके लिए सामान्य है लेकिन बचपन मासूम होता है और उससे (तैमूर से) इसे छीना नहीं जाना चाहिए. उसके पास भी निजता का अधिकार है और मीडिया को इसे उससे छीनना नहीं चाहिए.'

बता दें सोहा सितंबर 2017 में कुणाल खेमू संग शादी के बंधन में बंध गई थीं. उनकी एक छोटी सी बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने इनाया रखा है.

बहन करिश्मा को मैं दूसरी मां मानती हूं: करीना कपूर

अपनी बेटी के बारे में उन्होंने कहा- 'इनाया ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है. मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं और मेरी दुनिया भी हमेशा के लिए बदल चुकी है. अब सिर्फ उसे प्राथमिकता मिलती है और बाकी सारी चीजें बाद में आती हैं. बता दें कि सोहा एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement