Advertisement

सोहा अली खान ने सनी देओल को मारा जोरदार थप्पड़!

आपने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को हमेशा दूसरे की धुनाई करते हुए देखा होगा, पर इस बार तो इस एक्टर को ही थप्पड़ खाना पड़ा. एक्ट्रेस सोहा अली खान ने इस 'ढाई किलो के हाथ' वाले स्टार को दमदार थप्पड़ जड़ दिया.

सनी देओल सनी देओल
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

आपने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को हमेशा दूसरे की धुनाई करते हुए देखा होगा, पर इस बार तो इस एक्टर को ही थप्पड़ खाना पड़ा. एक्ट्रेस सोहा अली खान ने इस 'ढाई किलो के हाथ' वाले स्टार को दमदार थप्पड़ जड़ दिया.

सनी देओल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'घायल वंस अगेन' में सनी देओल के साथ सोहा अली खान भी हैं. एक सीन फिल्माया जा रहा था जिसमें सनी अपने होश-हवास खो बैठते हैं. उन्हें नॉर्मल करने के लिए सोहा अली खान एक थप्पड़ जड़ती हैं. सनी थप्पड़ खाने के बाद भी सहज नजर आए और इस बात से खुश थे कि शॉट अच्छे से शूट हुआ. सनी को नाराज न होते देख सोहा की जान में जान आई.

Advertisement

इस फिल्म में सनी के पिता धर्मेंद्र फिल्म के सह-निर्माता हैं. 1990 में आई 'घायल' में सनी के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी, राज बब्बर मुख्य किरदार में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement