Advertisement

कावेरी नदी जल विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान ढूंढें: SC

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता व कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से आपसी मुलाकात कर कावेरी नदी जल विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान ढूंढने के लिए कहा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता व कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से आपसी मुलाकात कर कावेरी नदी जल विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान ढूंढने के लिए कहा.

सर्वोच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति डी.के. जैन व न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर की खंडपीठ ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों को सहार्दपूर्ण समाधान ढूंढने में किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए.अदालत ने कहा, 'यदि दोनों में से कोई अनुपस्थित रहता है कि तो इससे परेशानी होगी इसलिए हम चाहते हैं कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुलाकात करें.'

Advertisement

सर्वोच्च न्यायालय ने तमिलनाडु की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बात कही. इस याचिका में मांग की गई थी कि अदालत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निर्देशानुसार कर्नाटक को हर 15 दिन में तमिलनाडु के लिए 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दे. प्रधानमंत्री ने 19 सितम्बर को कावेरी नदी प्राधीकरण की एक बैठक में यह निर्देश दिया था.

कावेरी नदी प्राधिकरण में तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल व संघशासित क्षेत्र पुड्डुचेरी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement