Advertisement

DDCA ने हाईकोर्ट में कहा- कुछ पूर्व क्रिकेटर अपने फायदे के लिए हम पर उछाल रहे हैं कीचड़

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मैच कराने की परमिशन के लिए लगाई गई याचिका पर डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) ने हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि कुछ पूर्व क्रिकेटर निजी स्वार्थ व लालच के चलते उन पर झूठे आरोप लगा रहें हैं.

नाम लिए बिना डीडीसीए का कीर्ति आजाद पर हमला नाम लिए बिना डीडीसीए का कीर्ति आजाद पर हमला
पूनम शर्मा/मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:16 AM IST

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मैच कराने की परमिशन के लिए लगाई गई याचिका पर डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) ने हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि कुछ पूर्व क्रिकेटर निजी स्वार्थ व लालच के चलते उन पर झूठे आरोप लगा रहें हैं. कीर्ति आजाद का नाम लिए बिना डीडीसीए ने कहा कि कुछ पूर्व खिलाड़ी उन पर जानबूझकर कीचड़ उछाल रहें हैं.

Advertisement

डीडीसीए ने लगाए आरोप
डीडीसीए के वकील ने कहा कि इन सब खिलाड़ियों ने उनसे सिर्फ फायदा उठाया लेकिन अब और ज्यादा फायदे और लालच के लिए ऐसा कर रहें हैं. कुछ खिलाड़ी चाहते हैं कि उनके बच्चों या उनकी अकादमी के उम्मीदवारों का दिल्ली टीम में चयन किया जाए. ये लोग प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पीछे करके ऐसा करना चाहते हैं.

कई याचिकाओं पर चल रही सुनवाई
अदालत अलग-अलग मानहानि मामले में सुनवाई कर रही है. एक याचिका केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं के खिलाफ दायर की है. इसके अलावा पूर्व क्रिकेट चेतन चौहान ने भाजपा के निष्कासित सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के खिलाफ दायर की है. केजरीवाल और आजाद पर डीडीसीए में कथित अनियमितताओं को लेकर गलत बयानबाजी करने का आरोप है. कोर्ट फिलहाल डीडीसीए की साल 2010 में दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मैचों के आयोजन के लिए साउथ एमसीडी से प्रमाणपत्र दिलवाने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था.

Advertisement

जस्टिस मुद्गल की रिपोर्ट
गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने 2015 में मैचों पर निगरानी के लिए जस्टिम मुद्गल को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया था. जस्टिम मुद्गल ने 11 जुलाई को दी अपनी रिपोर्ट में डीडीसीए में कई कमियों और अनियमितताओं का हवाला देते हुए उसके कामकाज में पारदर्शिता लाने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement