Advertisement

मोहम्मद आमिर के साथ कुछ खिलाड़ी नहीं खेलना चाहतेः शहरयार खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शाहरयार खान ने खुलासा किया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से साथ दोबारा नहीं खेलना चाहते.

File photo: मोहम्मद आमिर File photo: मोहम्मद आमिर
aajtak.in
  • कराची,
  • 27 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शाहरयार खान ने खुलासा किया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से साथ दोबारा नहीं खेलना चाहते.

शहरयार खान के कहा, 'कुछ पूर्व क्रिकेटर इस बात पर जोर दे रहे हैं कि आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कराई जाए लेकिन राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ी उसके साथ नहीं खेलना चाहते.'

Advertisement

शहरयार ने इस बात को गलत बताया कि पीसीबी चाहता है कि आमिर की राष्ट्रीय टीम में जल्दी वापसी हो जाए. उन्होंने कहा कि अभी इस बारे कोई फैसला नहीं किया गया है. फिलहाल हम आईसीसी के नियमों का पालन कर रहे हैं जिसके तहत क्रिकेटर के प्रतिबंध की समयसीमा समाप्त होने से पहले उसको घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि अभी यह देखना है कि क्या आईसीसी आमिर का 2015 में समाप्त हो रहे प्रतिबंध की सीमा से पहले उसको घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति देता भी है या नहीं.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement