Advertisement

पुलिस के सामने रो पड़े सोमनाथ भारती

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती बुधवार को जांचकर्ताओं के सवालों के जवाब देते-देते रो पड़े. जांचकर्ता उन्हें उनके द्वारका स्थित आवास पर ले गए, जहां दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास के मामलों के सिलसिले में उनका उनकी पत्नी से आमना-सामना कराया गया.

सोमनाथ भारती बुधवार को जांचकर्ताओं के सवालों के जवाब देते-देते रो पड़े. सोमनाथ भारती बुधवार को जांचकर्ताओं के सवालों के जवाब देते-देते रो पड़े.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती बुधवार को जांचकर्ताओं के सवालों के जवाब देते-देते रो पड़े. जांचकर्ता उन्हें उनके द्वारका स्थित आवास पर ले गए, जहां दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास के मामलों के सिलसिले में उनका उनकी पत्नी से आमना-सामना कराया गया.

पुलिस ने भारती के खिलाफ दायर केस में IPC की धारा 212 भी जोड़ दिया है, जो अपराधी को पनाह देने से जुड़ी है. पुलिस ने बताया कि अब तक पांच व्यक्तियों की पहचान हुई है, जिन्होंने विधायक की फरारी के दौरान भारती को पनाह दी थी.

संयुक्त आयुक्त देपेन्द्र पाठक ने कहा, 'हमने मौजूदा एफआईआर में IPC की धारा 212 भी जोड़ दी है ताकि हम अदालत से भारती की पुलिस हिरासत कम से कम एक दिन के लिए बढ़वा सकें. उन्हें उन स्थानों पर ले जा सकें, जहां फरारी के दौरान वह रूके थे.'

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जब उनसे उनकी पत्नी पर हमला करने के कारण और इसके तरीके के बारे में पूछा गया तो वह रो पड़े. उधर, सोमनाथ की बहन ने भी आज उनसे मुलाकात की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement