Advertisement

10 बार लोकसभा चुनाव जीते थे सोमनाथ, एक बार ममता से मिली थी हार

तबीयत नाजुक होने के बाद बीते 10 अगस्त को पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी (फाइल फोटो - Getty Images) पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी (फाइल फोटो - Getty Images)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

पूर्व लोकसभा स्पीकर और दिग्गज सीपीएम नेता सोमनाथ चटर्जी का सोमवार सुबह निधन हो गया है. उन्हें किडनी की बीमारी थी, काफी लंबे समय से वह कोलकाता के अस्पताल में ही भर्ती थे. सोमनाथ चटर्जी 89 साल के थे. वह 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रह चुके थे.

10 बार रहे थे सांसद

माकपा के पूर्व नेता सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा के सांसद रहे थे. वह पश्चिम बंगाल के बर्धमान, जादवपुर और बोलपुर से लोकसभा सांसद रह चुके थे. कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे. हालांकि, 1984 में जादवपुर में ममता बनर्जी से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें 1996 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिल चुका है.

Advertisement

यूपीए-1 शासनकाल में उनकी पार्टी सीपीएम की ओर से सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद उनसे स्पीकर पद छोड़ने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. जिस कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. चटर्जी CPI(M) के केंद्रीय समिति के सदस्य रहे थे, और उन्हें प्रकाश करात के धुर विरोधी के रूप में जाना जाता रहा.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक थे पिता

सोमनाथ चटर्जी का जन्म 25 जुलाई 1929 को बंगाली ब्राह्मण निर्मलचन्द्र चटर्जी और वीणापाणि देवी के घर में असम के तेजपुर में हुआ था. उनके पिता एक वकील और राष्ट्रवादी हिन्दू जागृति के समर्थक थे. उनके पिता अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे.

...जब पार्टी से निकाल दिया था

2008 में भारत-US परमाणु समझौता विधेयक के विरोध में CPM ने तत्कालीन मनमोहन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, उस दौरान सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष थे. पार्टी ने उन्हें स्पीकर पद छोड़ देने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद सीपीएम ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement