Advertisement

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की सेहत में सुधार, परिवार ने नहीं बताई बीमारी

माकपा के पूर्व नेता चटर्जी 10 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं. वह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी (फाइल फोटो) पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और बुजुर्ग राजनेता सोमनाथ चटर्जी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं, हालांकि उनके परिजनों के विरोध के बाद उनकी बीमारी का खुलासा नहीं किया गया है.

अस्पताल से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चटर्जी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन उन्हें स्वस्थ होने में और वक्त लगेगा.

Advertisement

हालांकि उनके परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों ने यह नहीं बताया कि वह किस बीमारी से ग्रस्त हैं. सोमनाथ चटर्जी के परिजनों की आपत्ति के बाद अस्पताल की ओर से किसी तरह की कोई मेडिकल बुलेटिन भी नहीं जारी की गई.

89 वर्षीय पूर्व सांसद को इस हफ्ते के शुरुआत में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. गुरुवार को डॉक्टरों को उम्मीद थी कि चटर्जी के दिमाग का सीटी स्कैन कराया जा सकता है, बाद में सर्जरी कराने का फैसला लिया गया.

माकपा के पूर्व नेता चटर्जी 10 बार लोकसभा के सांसद रहे हैं. वह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे.

यूपीए-1 शासनकाल में उनकी पार्टी सीपीएम की ओर से सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद उनसे स्पीकर पद छोड़ने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. जिस कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

Advertisement

चटर्जी सीपीआईएम के केंद्रीय समिति के सदस्य रहे थे, और उन्हें प्रकाश करात के धुर विरोधी के रूप में जाना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement