Advertisement

दिल्ली: मां-पिता और बहन को चाकू और कैंची घोंपकर मार डाला, आरोपी बेटा गिरफ्तार

बिगड़ी संगत से चलते नशे के आदी सूरज ने परिवार वालों की रोकटोक से तंग आकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी.

दिल्ली के किशनगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या दिल्ली के किशनगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
विवेक पाठक/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

दिल्ली के वसंत कुंज के किशनगढ़ इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू गोदकर हत्या के मामले में 19 साल के आरोपी बेटे सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक सुबह के करीब 5.30 बजे पुलिस को पहली कॉल आई औऱ उन्हें यह जानकारी दी गई कि मिथिलेश कुमार के घर में लुटेरे घुस आए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहां पहुंच कर पुलिस ने देखा कि मिथिलेश कुमार, उनकी पत्नी सिया और बेटी नेहा की लाश जमीन पर पड़ी हुई है और घर में चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है.

पुलिस को सूरज पर हुआ शक

Advertisement

सूरज ने पुलिस को बताया कि उसके घर में दो लोग लूट के इरादे से घुसे और वही लोग उसके परिवार की हत्या कर भाग गए. पुलिस ने जांच शुरू की तो देखा कि घर का सामान बिखरा है लेकिन कोई भी कीमती चीज गायब नहीं है. इलके अलावा जांच में ये भी पता लगा कि घर का मेन दरवाजा और बाहर का गेट अंदर से बंद थे, जिसे सूरज ने अंदर से पड़ोसी को चाभी देकर खुलवाया. सूरज ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा कि दोनों आरोपी घर से कूदकर भागे हैं. पुलिस को सूरज की पर शक हो गया और जब उससे पूछताछ की तो वो धीरे-धीरे पुलिस के सवालों में फंसता चला गया.

पलंग के नीचे से मिला हत्या में इस्तेमाल चाकू

सूरज से सवाल करते हुए पुलिस के हाथ एक ऐसा सुराग लग गया जिससे हत्या की पूरी गुत्थी सुलझ गई. पुलिस को ह्त्या में इस्तेमाल चाकू मिल गया, जिसे एक बेड के नीचे छिपाया गया था. चाकू को बाथरूम में साफ करने की भी कोशिश की गई थी. इसके बाद पुलिस ने सूरज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया

Advertisement

सूरज ने बताया, कैसे दिया घटना को अंजाम

9 अक्टूबर मंगलवार की शाम करीब 6 बजे सूरज ने दो सौ रुपयों में एक बड़ा चाकू और कैंची खरीदी, इसके बाद सूरज ने अपने परिवार के सोने का इंतजार किया. रात करीब तीन बजे सूरज ने सबसे पहले अपने पिता पर हमला किया और उन पर चाकू से पांच वार किए. इसके बाद उसने साथ में सो रही अपनी मां पर चाकू से वार किया. तभी सूरज को अपनी की आवाज आ गई तो वो घायल मां को छोड़ बहन के पास गया और उसका गला रेंत दिया और इसके बाद उसपर कई वार किए.

इसके बाद सूरज ने अपनी मां की हत्या की और फिर बाथरूम में जाकर चाकू साफ किया और बेड के नीचे फेंक दिया. इसके बाद सूरज ने घर का सामान बिखेरा और करीब 5:30 बजे उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बताया.

रच चुका था अपनी ही किडनैपिंग की झूठी साजिश

पूछताछ में सूरज ने बताया कि हमेशा उस पर नजर रखी जाता थी और उसे घर से बाहर नहीं जाने दिया था. उसने बताया कि ना तो वो दोस्तों के घर जा सकता था ना ही उसके दोस्त घश्रऱ पर आ सकते थे. दरअसल सूरज दो साल पहले बारहवीं में फेल हो गया था, जब से परिवार के लोग उस पर सख्ती करने लगे थे. इसके बाद एक बार सूरज घर से भाग गया, बाद में उसने खुद ही अपने घर फोन करके अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी बना कर फिरौती वसूलने की कोशिश की थी, इसके बाद से सूरज के घरवाले उसे घर से बाहर नहीं जाने देते थे.

Advertisement

इस तिहरे हत्याकांड पुलिस ने घटना की जांच से लिए 8 टीमें बनाई थीं. इस मामले में पुलिस को शुरू से ही घर के किसी व्यक्ति पर शक था. क्योकि घटना में परिवार के अन्य तीन सदस्य मृत पाए गए जबकि बेटे के सिर्फ हाथ में चोट लगी थी. वहीं घर के समान अपनी जगह थे और लॉकर तक को हाथ नहीं लगाया गया था. यानी यह हत्या लूटपाट के लिए नहीं बल्कि किन्हीं और कारणों से की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement