Advertisement

12 साल बाद हत्या का बदला! एक शख्स की हत्या कर किए शव के 12 टुकड़े

हत्या के मुख्य आरोपी आलम खान ने बताया कि उसने 12 साल की उम्र में पिता की लाश देखी थी. पैसे के लेन-देन की वजह से मोहम्मद रईस ने उनकी हत्या कर दी थी. वह उसके पिता का अच्छा दोस्त था. हत्या के बाद उसने कसम खाई कि वह रईस को मार डालेगा. इसके लिए उसने 12 साल तक इंतजार किया.

यूपी के मुरादाबाद में घटी दिल दहला देने वाली घटना यूपी के मुरादाबाद में घटी दिल दहला देने वाली घटना
मुकेश कुमार/अनूप श्रीवास्तव
  • मुरादाबाद,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 24 साल के एक युवक में अपने पिता की हत्या और बहन के साथ हो रही अश्लीलता की आग 12 साल से धधक रही थी. उसका बदले लेने के लिए उसने पिता के हत्यारे को 12 टुकड़ों में काट डाला. इसके बाद खुद पुलिस के सामने जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

हत्या के मुख्य आरोपी आलम खान ने बताया कि उसने 12 साल की उम्र में पिता की लाश देखी थी. पैसे के लेन-देन की वजह से मोहम्मद रईस ने उनकी हत्या कर दी थी. वह उसके पिता का अच्छा दोस्त था. हत्या के बाद उसने कसम खाई कि वह रईस को मार डालेगा. इसके लिए उसने 12 साल तक इंतजार किया. इस दौरान रईस उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसकी बहनों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता रहा.

पिता की हत्या के बाद बहनों से की अश्लील हरकत
पिता की हत्या के बाद जब आलम ने रईस की शिकायत करनी चाही, तो उसे पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर चुप करा दिया गया. हालात ये थे कि वह अपने पिता के शव को वापस घर भी नहीं ला पाया. पिता को मारने के बाद रईस उसकी बहनों से अश्लील हरकते करने लगा. इसका उसने वीडियो भी बनाया था. इसे आलम ने अपने एक दोस्त के मोबाइल पर देख लिया. इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया.

Advertisement



शराब पिलाकर हथौड़े से की नृशंस हत्या
एसपी सिटी राम सुरेश यादव ने बताया कि आलम ने इन्वर्टर लगाने के बहाने रईस को अपने घर बुलाया. पहले उसे शराब पिलाई और जब नशा हो गया तो हथौड़े से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमले किए. चाकू से उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर नदी में फेंक दिया. इस मामले में पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई थी, लेकिन शव के टुकड़े मिलने के बाद हत्या का राज खुला. आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement