Advertisement

पापा के कहने पर आदित्य ने नेशनल टेलीविजन पर मांगी माफी

एयरलाइन स्टाफ से बदतमीजी से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद आदित्य नारायण ने  नेशनल टेलीविजन पर मांगी माफी

आदित्य नारायण आदित्य नारायण
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

बीते हफ्ते आदित्य नारायण के दो वीडियो वायरल हुए. एक उनके गाने से जुड़ा था, जिसमें फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. दूसरे वीडियो में वह एयरलाइन स्टाफ के साथ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे थे. अब आदित्य ने एयरलाइन स्टाफ से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में नेशनल टेलीविजन पर माफी मांग ली है.

Advertisement

स्टाफ से बदतमीजी की बात सामने आने पर आदित्य के पापा और मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आदित्य इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे. अब लगता है कि आदित्य ने पापा की बात का मान रखते हुए माफी मांग ली है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ने सा रे गा मा पा के मंच पर माफी मांगी है. वह इस सिंगिंग रियल्टी शो को होस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं.

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा फेम उदित नारायण के बेटे ने सरेआम किया ये काम

उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर कहा कि मैं माफी चाहता हूं. मैं शर्मिंदा हूं. आप शायद जानते हैं कि मैं ऐसा ही हूं. मैं भारत की जनता का शुक्रिया करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे बीते सालों में इतना प्यार और सपोर्ट दिया.

Advertisement

गाने में फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल

2 अक्टूबर को आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हो गया था. इसमें आदित्य एक गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने में कुछ फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल हुआ है. गाने का नाम है 'Body Like A Bomba'. कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर कमेंट कर इसे फूहड़ करार दिया. गाने में आदित्य कह रहे हैं, तेरे साथ मैं करूं बेबी पिंग पोन्ग...और शुरू जो हुआ मैं फिर रोके कौन, प्लेबॉयज सारे कहते मुझे किंग कॉन्ग....

पहले भी विवादों में रहे हैं आदित्य नारायण, बार में लड़की ने मारा था थप्पड़

स्टाफ से की बदतमीजी

इससे पहले आदित्य का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें वह एयरलाइन स्टाफ को धमकाते हुए आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल कर रहे थे. सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता देख उनके पिता उदित नारायण ने कहा था, 'आदित्य बचपन से ही अच्छे बच्चों की तरह रहा है. उसने अच्छा काम किया है. पता नहीं ये वहां पर क्या आपस में झगड़ा हुआ और बहस हुई. वीडियो में तो वो गुस्से में लग रहा है.' उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी तरह से घटना की जानकारी नहीं है क्योंकि उस समय मैं वहां नहीं था. मैंने टीवी पर वह वायरल वीडियो देखा था. मैं क्या कहूं इस बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा है.इस वीडियो पर लोगों ने आदित्य को 'बिगड़ा लड़का' कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

Advertisement

बता दें कि आदित्य इन दिनों सिंगिंग रियल्टी शो सा रे गा मा पा को होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने ततड़ ततड़ और इश्कियाउं ढिश्कियाउं जैसे पॉपुलर सॉन्ग भी गाए हैं. बतौर एक्टर साल 2010 में आदित्य ने शापित फिल्म से डेब्यू भी किया था, लेकिन फिल्म बिना कोई असर किए ही सिनेमाघरों से उतर गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement