Advertisement

बॉलीवुड में कदम रखने जा रही अनुष्‍का कभी सोनाक्षी की तरह थीं मोटी

सोनम कपूर , सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की लीग में अब एक और नाम जुड़ा है और वह है मशहूर निर्माता शशि रंजन की बेटी अनुष्का रंजन का. 'वेडिंग पुलाव' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं खूबसूरत अनुष्का कभी इन कलाकारों की तरह मोटी हुआ करती थीं.

Anushka Ranjan Anushka Ranjan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की लीग में अब एक और नाम जुड़ा है और वह है मशहूर निर्माता शशि रंजन की बेटी अनुष्का रंजन का. यह बात दिलचस्प है कि ‘वेडिंग पुलाव’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं खूबसूरत अनुष्का कभी इन कलाकारों की तरह मोटी हुआ करती थीं. दिलचस्प बात तो यह है कि उनके मोटापे की असली वजह हैं बोल्ड एंड ब्यूटिफुल सोनाक्षी सिन्हा . हो सकता है आप इस बात से चौंक पडे़ लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है कि कभी खुद मोटापे से जूझ रही सोनाक्षी ने अनुष्का को भी अपने मोटापे में हिस्सेदार बनाया था.

Advertisement

इस सिलसिले में अनुष्का कहती हैं, 'सोनाक्षी और मैं एक साथ स्विमिंग क्लासि‍स जाते थे और स्विमिंग के बाद जमकर फ्रेंच टोस्ट खाते. हम दोनों को खाने का इतना शौक था कि एक साथ दस फ्रेंच टोस्ट चट कर जाना हमारे लिए कोई बडी बात नहीं थी. हम दोनों एक दूसरे के पेट को अच्छी तरह पहचानते हैं. यही वजह है कि हम बचपन के ही नहीं, मोटापे के भी एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड थे. मशहूर निर्माता शशि रंजन की बेटी अनुष्का रंजन अपने पिता के निर्माण में बनीं फिल्म 'वेडिंग पुलाव' के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement