Advertisement

सलमान के भाई के साले के साथ होगी सोनाक्षी की सगाई!

साल 2012 से बंटी ने सोनाक्षी सिन्हा के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करना शुरू किया था. बंटी को सोनाक्षी के 29वें बर्थ डे सेलिब्रेशन में भी देखा गया था.

सोनाक्षी के साथ बंटी सजदेह सोनाक्षी के साथ बंटी सजदेह
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

साल 2012 से सोनाक्षी सिन्हा का नाम ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ जोड़ा जा रहा है. जिसे वो हर बार ठुकराती आ रही हैं. बता दें कि बंटी सजदेह, सलमान खान के भाई सोहेल खान के साले हैं. लगातार दोनों को एक साथ कई बार आउटिंग करते देखा गया है.

ऐसे में एक बार फिर, खबरों की मानें तो ये दोनों कपल जल्द ही अपने रिश्ते को एक नया मोड़ दे सकते हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक अगले साल 2017 फरवरी में बंटी और सोनाक्षी सगाई कर सकते हैं. हालांकि पहले भी इस अखबार ने सोनाक्षी की सगाई की खबर दी थी. लेकिन जब सोनाक्षी ने ट्विटर पर इसका जोरदार खंडन किया था.

Advertisement

सोनाक्षी ने पापा 'शत्रु' को किया खास अंदाज में बर्थ डे विश

दोनों के अफेयर की खबरें यूं तो 2012 से आ रही हैं. तब सोनाक्षी नेअपने और बंटी के अफेयर की खबरों का खंडन किया था. इसके अलावा साल 2012 से ही बंटी ने सोनाक्षी के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करना शुरू किया था. बंटी को सोनाक्षी के 29वें बर्थ डे सेलिब्रेशन में भी देखा गया था. 

'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' में आइटम सोनाक्षी

बंटी इसके पहले मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी डेट कर चुके हैं. बंटी विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के मैनेजर भी रहे हैं. इससे पहले दीया मिर्जा, नेहा धूपिया और समीरा रेड्डी के साथ भी बंटी के अफेयर की खबरें सामने आईं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement