Advertisement

सोनाक्षी के इस पेट डॉग का दीवाना है सोशल मीडिया, अब नई तस्वीर वायरल

सोनाक्षी का ये क्यूट डॉग अब काफी बड़ा हो चुका है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्रॉन्ज की एक नई तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह सोनाक्षी के पीछे खड़ा नजर आ रहा है और हैरत भरी नजरों से उनकी तरफ देख रहा है.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने वर्क फ्रंट और सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले साल उन्होंने अपने परिवार में एक नए सदस्य का वेलकम किया था और ये था उनका पेट डॉग ब्रॉन्ज. सोनाक्षी ने अपने पेट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सिन्हा के घर में इस नए सदस्य का स्वागत है. ये नवाब बिलकुल सही घर में आया है, क्योंकि जरा उसका पोज तो देखो."

Advertisement

सोनाक्षी का ये क्यूट डॉग अब काफी बड़ा हो चुका है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्रॉन्ज की एक नई तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह सोनाक्षी के पीछे खड़ा नजर आ रहा है और हैरत भरी नजरों से उनकी तरफ देख रहा है. तस्वीर के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा, "फोटोबॉम्बर ब्रॉन्ज." तस्वीर को महज 17 घंटे में 5 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. वीडियो में ब्रॉन्ज की क्यूटनेस को लेकर ढेरों कमेंट्स किए गए हैं.

दबंग में फिर नजर आएंगी रज्जो:

सोनाक्षी जल्द ही फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी. इसमें वह एक बार फिर से रज्जो का किरदार निभाएंगी. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार है. फिल्म में सलमान खान लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. दबंग सीरीज की ये तीसरी फिल्म है और पिछले दो पार्ट की तरह इस बार भी एक नया विलेन फिल्म का हिस्सा होगा.

Advertisement

पहले पार्ट में मेकर्स ने सोनू सूद को बतौर विलेन दिखाया था और दूसरे पार्ट में प्रकाश राज निगेटिव भूमिका में थे. अब दिसंबर में रिलीज होने जा रही सलमान खान स्टारर फिल्म में साउथ इंडियन स्टार किच्चा सुदीप बतौर विलेन नजर आएंगे. फिल्म से उनका लुक हालांकि अब तक रिलीज नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement