Advertisement

'हिम्मतवाला' में सोनाक्षी का आइटम 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे'

सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'हिम्मतवाला' के आइटम गाने 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' में नृत्य करेंगी. फिल्म के निर्देशक साजिद खान का कहना है कि इस गाने के लिए सोनाक्षी उनकी पहली और आखिरी पसंद थीं.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'हिम्मतवाला' के आइटम गाने 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' में नृत्य करेंगी. फिल्म के निर्देशक साजिद खान का कहना है कि इस गाने के लिए सोनाक्षी उनकी पहली और आखिरी पसंद थीं.

साजिद ने शुक्रवार को इस गाने के लांच के मौके पर कहा, 'सोनाक्षी मेरी पहली और आखिरी पसंद थीं. मैंने तय कर लिया था कि अगर वह तैयार नहीं होतीं तो मैं यह गाना ही फिल्म से निकाल दूंगा.'

Advertisement

सोनाक्षी को इस गाने में दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियों की तरह दिखाया गया है. एक में वह 'शान' की परवीन बॉबी लग रही हैं और दूसरे में 'चालबाज' की श्रीदेवी.

सोनाक्षी ने हाल ही में 'ओह माय गॉड' फिल्म में 'गो गो गोविंदा' आइटम गाना किया था. 'हिम्मतवाला' में अजय देवगन और तमन्ना भूमिका में हैं और यह 29 मार्च को प्रदर्शित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement