Advertisement

मीट बैन के ट्वीट पर भड़का लोगों का गुस्सा, सोनाक्षी को कहा चुप कर मोटी

हाल ही में मुंबई में मीट बैन पर ट्वीट कर सोनाक्षी सिन्हा को अपने ट्वीट के चलते लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. लगातार उनके ट्वीट पर आलोचकों का कड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिल रही है. यहां तक कि कई ट्वीट्स में उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

हाल ही में मुंबई में मीट बैन पर ट्वीट सोनाक्षी सिन्हा सोनम कपूर को अपने ट्वीट के चलते लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. लगातार उनके ट्वीट पर आलोचकों का कढ़ा रिस्पॉन्स देखने को मिल रही है. यहां तक कि कई ट्वीट्स में उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.

मंगलवार को सोनाक्षी ने मीट बैन पर ट्वीट कर इंडिया को 'बैन-इस्तान' कह डाला.

Advertisement

 

इस ट्वीट के बात कुछ लोगों ने सोनाक्षी के आई क्यू पर कमेंट किया तो कुछ ने उनके मोटापे को लेकर भद्दे कमेंट कर डाले. एक आलोचक ने सोनाक्षी सिन्हा को यह त‍क लिख डाला कि, 'चुप कर मोटी'.

 

 

 

इन ट्वीट्स के साथ साथ सोनाक्षी के आलोचकों द्वारा #Chup kar moti हैशटैग भी चलाया गया है. मीट बैन पर अलोचकों का शि‍कार होने वालीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अकेले नहीं हैं इस तरह के बल्कि इससे पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस मुद्दे पर किए गए ट्वीट को लेकर आलोचना का शि‍कार हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement