Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा ने बॉडीशेम होने पर जताई नाराजगी, ट्रोल्स बोले- आपसे फर्क नहीं पड़ता

रविवार रात एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. वजह था उनका अपने वजन के बारे में बात करना और उनके लिए फैन्स का सपोर्ट. ट्विटर पर सोनाक्षी का तो मजाक उड़ाया ही गया साथ ही उनके फैन पेजेज को भी खरी-खरी सुनाई गई.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

ट्विटर और सोनाक्षी सिन्हा के रिश्ते लम्बे समय से खराब चल रहे हैं. जितनी ट्रोलिंग का सामना आज तक सोनाक्षी ने किया है उतना शायद किसी एक्ट्रेस ने नहीं किया. सोनाक्षी को ट्रोल करने का बहाना ट्विटर यूजर्स हमेशा ढूंढ़ते हैं. उन्होंने एक बात बोली नहीं कि लोग मजाक उड़ाने पर उतर आते हैं. और कभी-कभी तो सोनाक्षी की ट्रोलिंग का कारण भी लोगों को नहीं चाहिए होता.

Advertisement

रविवार रात एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. वजह था उनका अपने वजन के बारे में बात करना और उनके लिए फैन्स का सपोर्ट. ट्विटर पर सोनाक्षी का तो मजाक उड़ाया ही गया साथ ही उनके फैन पेजेज को भी खरी-खरी सुनाई गई. सोनाक्षी ने एक मैगजीन संग बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म दबंग के लिए 30 किलो वजन घटाया था, लेकिन फिर भी लोग उनके वजन के बारे में बात करते थे.

इस बात पर सोनाक्षी के फैन्स ने उन्हें सपोर्ट किया तो वहीं ट्विटर के कुछ यूजर्स ने इसे सोनाक्षी का रोना-धोना बताया. एक यूजर ने लिखा- सोनाक्षी सिन्हा अगर एक बार आपकी प्रमाणिकता खो जाए तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने 30 किलो वजह घटाने में कितनी मेहनत की थी. आपने अपनी इज्जत खो दी और ये सबसे खराब बात है. आपको किसी के मरने से भी फर्क नहीं पड़ता और हमें आपसे फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

इस सारे वाकये में खास बात ये रही कि सोनाक्षी सिन्हा जून के महीने में ही ट्विटर को अलविदा कह चुकी हैं. खुद को मिलती नफरत और नकारात्मकता को देखते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर से किनारा कर लिया था और इस बात का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया था. लोगों ने इस बात पर भी काफी चुटकी ली.

30 किलो वजन घटाने पर भी लोगों ने कहीं बातें

बता दें कि एक मैगजीन से बातचीत में सोनाक्षी ने बताया कि कैसे उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया गया लेकिन उन्होंने कभी इसके चलते अपने आत्मविश्वास को नहीं खोया. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म दबंग में काम करने से पहले वो 30 किलो वजन घटा चुकी थीं. लेकिन फिर भी लोग उनके वजन पर बात करते थे.

अनुभव सिन्हा को है सरोज खान से आखिरी बार ना मिलने का मलाल, बताया क्यों

सोनाक्षी ने कहा, 'मैं हमेशा से एक हेल्दी बच्चा थी. स्कूल में मेरा वजन 95 किलो हुआ करता था. लोगों ने मुझे तंग किया, लड़कों ने मुझे अलग-अलग नाम से पुकारा. लेकिन मैंने कभी इन बातों को दिल पर नहीं लिया. मैंने कभी इस बात से खुद को बुरा महसूस नहीं होना दिया क्योंकि मुझे पता था कि मुझमें मेरे वजन और साइज से बढ़कर भी बहुत कुछ है.'

Advertisement

'क्योंकि' के 20 साल, स्मृति ईरानी को तुलसी के रोल में सही नहीं मानते थे डायरेक्टर

सोनाक्षी ने कहा कि फिल्म दबंग बड़ी हिट हुई थी लेकिन फिर भी लोग उनके वजन पर ही बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'वो फिल्म मेरे लिए बड़ी अचीवमेंट थी. मुझे खुदपर गर्व था. लेकिन लोग फिर भी मेरे वजन के बारे में और मैं कैसी दिख रही हूं इस बारे में ही बात कर रहे थे. तब मैंने सोचा कि मैं इन सब चीजों का असर खुदपर नहीं पड़ने दूंगी. मुझे पता है कि मैं कितनी मुश्किलों से यहां तक पहुंची हूं. और अंत में इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है. वो लोग एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और मैं हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement