Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा का ड्रम बजाते हुए वीडियो आया सामने

म्यूजिक की तरफ हमेशा से ही सोनाक्षी का रुझान रहा है. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में ड्रम बजाने की क्लास ज्वॉइन की है.

Sonakshi sinha Sonakshi sinha
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

म्यूजिक की तरफ हमेशा से ही सोनाक्षी का रुझान रहा है. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में ड्रम बजाने की क्लास ज्वॉइन की है.

एक सूत्र के अनुसार, सोनाक्षी अपनी दिन भर की थकान उतारने के लिए और अपना स्ट्रेस दूर भगाने के लिए ड्रम को सबसे बढ़िया जरिया मानती हैं. इसीलिए दिन भर की थकान के बाद स्टूडियो से वापस आते ही वह स्टिक्स लेकर ड्रम बजाना शुरु कर देती हैं.

Advertisement

सोनाक्षी ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनाक्षी ड्रम बजाते हुए नजर आ रही हैं.

सोनाक्षी खुद भी बताती हैं कि वह स्कूल के दिनों से ड्रम बजाना सीखना चाहती थीं. लेकिन उनकी मां को शायद यह काफी शोर-शराबा लगता था इसलिए उन्होंने सोनाक्षी को गिटार सीखने की सलाह दी. ड्रम के लिए उनकी हॉबी कभी खत्म नहीं हुई. अब जब उन्हें समय मिला है तो उन्होंने अपने लिए एक ड्रम सेट खरीदा है और वह अपने शौक को बरकरार रखना चाहती हैं.

जिस तरह एक्टर्स आजकल एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग जैसे शौक भी पूरे कर रहे हैं, वैसे ही क्या पता आने वाले समय में किसी फिल्म में या स्टेज शो पर सोनाक्षी आपको ड्रमिंग करती नजर आएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement