Advertisement

सोनाक्षी नहीं बनेंगी जस्ट‍िन बीबर के शो का हिस्सा, वजह कर देगी हैरान

सोनाक्षी सिन्हा पिछले दिनों जस्ट‍िन बीबर के शो में परफॉर्म करने को लेकर काफी ट्रोल की गईं थी और इंडस्ट्री के कई लोगों ने भी इस बात पर आपत्त‍ि जताई थी. सोनाक्षी अब इस बात का  जवाब कुछ इस अंदाज में दे रही हैं...

सोनाक्षी सिंन्हा और जस्ट‍िन बीबर सोनाक्षी सिंन्हा और जस्ट‍िन बीबर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

आज जस्टिन बीबर डी.वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होने वाला है. पिछले दिनों चर्चा थी कि कॉन्सर्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी परफॉर्म करने वाली हैं लेकिन से बात कंफर्म नहीं थी. इंस्ट्रडी के कई बड़े सिंगर्स और स्टार्स ने सोनक्षी की परफॉर्मेंस पर आपत्ति जताई थी. अब खबर आ रही हैं कि सोनाक्षी ने इस शो को न कह दिया है.

Advertisement

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक सोनाक्षी ने शो के पिछले विवादों को देखते हुए इस कॉन्सर्ट में परफॉर्म न करने का मन बना लिया है. वैसे इस बात की अभी तक कोई पुष्ट‍ि नहीं हुई है न ही ये कंफर्म था कि सोना इस शो में परफॉर्म करेंगी ही.

इंडिया पहुंचे जस्टिन, आज मुंबई पर चढ़ेगा बीबर का फीवर

बता दें कि सोनाक्षी की परफॉर्मेंस को लेकर गायक कैलाश खेर ने कहा था कि जस्टिन बीबर जैसे बड़े कलाकार के सामने सोनाक्षी का गाना ठीक नहीं है, इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जाएगा, क्योंकि वह कोई प्रसिद्ध गायिका नहीं, बल्कि अभिनेत्री हैं.

यू-ट्यूब के इस वीडियो ने जस्टिन बीबर को स्टार बना दिया

'सब तेरा', 'सौ आसमान' और 'वजह तुम हो' जैसे गीतों को अपनी आवाज देने वाले अरमान मलिक ने कैलाश का समर्थन करते हुए एक ट्वीट में कहा था कि मैं कैलाश से सहमत हूं. अभिनेत्री केवल अभिनेत्री हैं और गायक केवल गायक. अभिनेत्री गायन का मंच छोड़ें और माइक को हमारे लिए रहने दें. यह आपका क्षेत्र नहीं है.

Advertisement
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी ने कहा था कि एक कलाकार को हमेशा दूसरे कलाकारों को, उनके कौशल विकास के लिए प्रेरित करना चाहिए. किसी भी तरह की कला पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए.

आज है जस्ट‍िन बीबर का शो, 25 डांसर्स के साथ 90 मिनट तक करेंगे परफॉर्म सोनाक्षी का समर्थन करते हुए मलिक ने कहा कि उन्हें जो महसूस हुआ, उन्होंने कहा. उन्हें लगता है कि देश में गायकों को अभिनेत्री की तुलना में कम महत्ता दी जाती है.

जस्ट‍िन बीबर के इंतजार में मुंबई एयरपोर्ट पर लगी फैंस की भीड़

मलिक के लिए एक अन्य ट्वीट में सोनाक्षी ने कहा, 'यह वह लहजा नहीं है, जो आपने तब इस्तेमाल किया था, जब आप चाहते थे कि मैं आपके लिए गाऊं.'

इस पर मलिक ने लिखा, 'आप मुझे गलत समझ रही हैं. मैं संगीतकार अमाल मलिक नहीं हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement