Advertisement

रॉयल फैमिली से है ये एक्ट्रेस, भाग्यश्री के बेटे से था रिलेशन!

सोनल चौहान एक चर्चित मॉडल हैं. उनके जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें..

सोनल चौहान सोनल चौहान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

सोनल चौहान का जन्म 16 मई, 1985 को बुलंदशहर में हुआ था. वे एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सोनल साल 2008 में इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म जन्नत में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. वे एक चर्चित मॉडल भी हैं. सोनल सबसे पहले हिमेश रेशमिया के एल्बम आप का सुरूर में दिखी थीं.

सोनल ने जन्नत के अलावा बुड्ढा होगा तेरा बाप और 3जी जैसी फिल्मों में काम किया. 3जी फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर नील नितिन मुकेश थे. नील के साथ वो रिलेशनशिप में भी रहीं. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. खबरें हैं कि सोनल चौहान भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी को भी डेट कर चुकी हैं.

Advertisement

4 साल छोटे लड़के को डेट कर रही हैं सोनल चौहान, राजघराने से है ताल्लुक

सोनल कई सारे बड़े मॉडलिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं. साल 2000 में वो एफएचएम और द मैन मैगजीन के कवर पेज का हिस्सा रही थीं. साल 2011 के इंटरनेशनल ज्वैलरी वीक में उन्होंने ज्वैलरी ब्रैंड YS 18 का प्रतिनिधित्व किया था.

जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' का फर्स्ट लुक आउट, ये है रिलीज डेट

मिस वर्ल्ड ट्यूरिज्म टाइटल पाने वाली सोनल पहली भारतीय महिला हैं. इसके अलावा उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement