Advertisement

सोनाली बेंद्रे के जन्मदिन पर पति ने लिखा ये इमोशनल नोट

Sonali Bendre Birthday कुछ समय पहले ही सोनाली बेंद्रे कैंसर का इलाज करा के भारत वापस लौटी हैं. मंगलवार को वे अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हसबैंड गोल्डी बहल ने उन्हें विश करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है.

सोनाली बेंद्रे (फोटो इंडिया टुडे) सोनाली बेंद्रे (फोटो इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के लिए साल 2018 संघर्षपूर्ण रहा. कैंसर का इलाज करने के लिए वे न्यूयॉर्क गईं. जहां कुछ महीनों तक उनका इलाज चला. इस दौरान प्रशंसकों द्वारा उनकी सलामती की दुआ करने का सिलसिला जारी रहा. इलाज करा कर वे वापस भारत आ चुकी हैं. मंगलवार को सोनाली अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके हसबैंड गोल्डी बहल ने फोटो शेयर की है और स्पेशल मैसेज भी दिया है.

Advertisement

गोल्डी ने इंस्टाग्राम पर सोनाली के साथ की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें दोनों प्यार जताते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ''हैपी बर्थडे सोनाली. कहा जाता है कि आपका पार्टनर आपका अक्स होता है, आपकी ताकत होता है आपका अच्छा दोस्त होता है आपकी प्रेरणा होता है. मगर आप मेरे लिए इन सब से ज्यादा हैं. 2018 का साल मुश्किल रहा. मुझे आपकी हिम्मत और धैर्य पर गर्व है. आपने उन सभी को प्रभावित किया है जिन्होंने आपको करीब से जाना है."

''जब आप पर मुसीबत हो तो कभी भी इस मुश्किल घड़ी को इतनी सहजता से, प्यार से, सकारात्मक होकर बिताना आसान नहीं होता है जिस तरह से आपने बिताया है. आप जैसी हैं वैसा होने के लिए शुक्रिया. साल 2019 में मैं कामना करता हूं कि आपके लिए हर चीज शानदार रहे. इस साल आपको ढेर सारा प्यार मिले. ये साल आपके लिए उल्लास से भरा रहे.''

बता दें कि सोनाली बेंद्रे की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आए. इनमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र, ऋतिक रोशन और सुजैन खान रहे. सोनाली कुछ समय पहले ही कैंसर का इलाज करा के भारत वापस लौटी हैं. हाल ही में सोनाली ने कैंसर के दौरान ट्रीटमेंट से जुड़े अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए. सोनाली ने बताया कि कैसे कीमोथेरिपी के लिए उन्हें अपने बालों को कटवाना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement