Advertisement

कैंसर पीड़ित सोनाली को देखने सबसे पहले न्यूयॉर्क पहुंचा ये स्‍टार

सोनाली का इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में किया जा रहा है. अपनी बीमारी के बारे में जानकारी सोनाली ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी.

सोनाली बेंद्रे सोनाली बेंद्रे
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर की बीमारी हुई है. उन्‍होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. सोनाली इस समय न्‍यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं.

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स के मुताबि‍क सोनाली का हाल जानने बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार पहुंचे. दोनों पहले 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में स्‍क्रीन शेयर कर चुके हैं. जैसे ही अक्षय को पता चला वे सोनाली से मिलने हॉस्‍प‍िटल पहुंच गए. इस खबर की पुष्‍ट‍ि करते हुए अक्षय ने कहा, "मैं जानता हूं सोनाली एक फाइटर हैं. ईश्‍वर उनकी सेहत सुधारने में मदद करेगा."  

Advertisement

बता दें कि सोनाली को कैंसर डायग्नोस किया गया है जो अब मेटास्टेसाइज्ड हो गया है. सोनाली वर्तमान में अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं और स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में अपना इलाज करा रही हैं. वहां पर उनके साथ उनका बेटा रणवीर बहल भी हैं. सोनाली की शादी साल 2002 में हुई थी और उनके बेटे रणवीर का जन्म साल 2005 में हुआ था.

कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे मांग रहे दुआएं

क्या है कैंसर की मेटास्टेसाइज्ड स्टेट?

कैंसर यानि कोशिकाओं को अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगना. जिस जगह कैंसर सबसे पहले विकसित होता है उसे प्राइमरी स्पॉट कहा जाता है. कैंसर की कोशिकाएं टूटकर प्राइमरी स्पॉट से निकलकर जब शरीर के दूसरे हिस्से तक फैल जाती हैं तो इसे मेटास्टैटिक ट्यूमर कहा जाता है. इससे पहले इरफान खान को ट्यूमर डायग्नोस किया गया था. उनका भी अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement

सोनाली बेंद्रे को कैंसर, लिखा- 'दोस्त परिवार साथ, बीमारी से लडूंगी जंग'

सोनाली ने बीमारी को लेकर क्या दी जानकारी-

सोनाली ने लिखा, ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं."

उन्होंने लिखा, "मैं अपने दोस्तों और परिवार की बहुत आभारी हूं. इससे लड़ने के लिए परिवार के सपोर्ट से बेहतर कुछ नहीं. फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद मैं अभी न्यूयॉर्क में इलाज की प्रक्र‍ि‍या से गुजर रही हूं. हमें आशावादी रहना है और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं.  मैं इस जंग से लड़कर दिखाऊंगी क्योंकि मेरे पीछे परिवार और दोस्तों की ताकत है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement