Advertisement

Video: कैंसर के कारण पहली बार बेटे के बर्थडे पर साथ नहीं सोनाली

सोनाली ब्रेंद्रे कैंसर ट्रीटमेंट के चलते बेटे रणवीर के 13वें बर्थडे पर नहीं हैं उनके साथ. बेटे संग तस्वीरों से सजे एक वीडियो को शेयर कर बताई अपने दिल की बात.सोनाली ने कहा- 'यह पहला बार है जब हम एक साथ नहीं हैं ... मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं.'

 बेटे रणवीर सोनाली ब्रेंद्र बेटे रणवीर सोनाली ब्रेंद्र
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

न्यूयॉर्क में कैंसर ट्रीटमेंट करवा रहीं सोनाली ब्रेंद्रे अपने बेटे रणवीर बहल को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं. ऐसा पहली बार है जब सोनाली बेटे रणवीर के जन्मदिन पर उसके साथ नहीं हैं. सोनाली ने इस खास दिन के लिए अपने बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है और ममताभरा वीडियो भी शेयर किया है.

कैंसर के इलाज से ब्रेक लेकर बुक स्टोर पहुंचीं सोनाली, ऐसी आईं नजर

Advertisement

सोनाली ने बेटे रणवीर के 13वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर शेयर कि‍ए गए अपने पोस्ट में लिखा है- 'Ranveeeeer! मेरा सूरज, मेरे चांद, मेरे तारे, मेरे आकाश... ठीक है, शायद मैं थोड़ी मेलोड्रामाटिक हूं, लेकिन आपका 13 वां जन्मदिन इसका हकदार है. वाह, अब आप एक टीनेजर हैं ...इस बात के लिए मुझे खुद को मानने के लिए कुछ समय चाहिए. मैं आपको ये नहीं बता सकती कि मुझे आप पर कितना गर्व है... आपकी बुद्धि पर, आपके मजाक करने के अंदाज पर, आपकी ताकत पर, आपकी दयालुता और यहां तक ​​कि आपकी शरारत पर भी. जन्मदिन मुबारक हो, my not-so-little one. यह पहली बार है जब हम एक साथ नहीं हैं ... मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. आपको बहुत सारा प्यार....Big Hug.'

सोनाली बेंद्रे के पति ने बताया- अब कैसी है एक्ट्रेस की तबीयत

बता दें कुछ दिनों पहले ही सोनाली के बेटे रणवीर अपनी समर वकेशन के चलते मां के साथ न्यूयॉर्क में ही थे. सोनाली ने बेटे के साथ कई तस्वीरें भी इंस्टा पर पोस्ट की थीं. सोनाली ने रणवीर के साथ एक शानदार फोटो को शेयर करते हुए लिखा-' ''इन दिनों मैं अपने बेटे रणवीर के साथ उसकी समर वकेशन बिता रही हूं. उसका पागलपन और सकारात्मक सोच मुझे ताकत देती है."

Advertisement

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज करा रही हैं. फैंस को उनके करीबियों से एक्ट्रेस की तबीयत के अपडेट्स मिलते रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही सोनाली फ्रेंडश‍िप डे के खास मौके पर सोनाली ने एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में सोनाली के बाल्ड लुक ने सबको चौंका दिया था. सोनाली के साथ इस तस्वीर में उनकी दोस्त सुजैन खान और स्वदेश फिल्म में नजर आईं गायत्री दि‍खाई दीं थी. दोनों ही सोनाली का हालचाल पूछने न्यूयॉर्क पहुंची थीं.

सोनाली के पति गोल्डी बहल ने हाल ही में इस बात की भी जानकारी दी है कि सभी लोगों के सपोर्ट के चलते सोनाली की तबीयत स्थिर है और वे बिना किसी परेशानी के अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement