Advertisement

मंगेतर आनंद संग सोनम कपूर ने किया डांस, देखें VIDEO

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की सोमवार को संगीत सेरेमनी है. संगीत मुंबई के सनटेक BKS में हो रहा है. जानें संगीत के सभी UPDATES...

सोनम और आनंद सोनम और आनंद
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के मेहंदी और संगीत का फंक्शन चल रहा है. संगीत मुंबई के सनटेक BKC में हो रहा है. संगीत के बॉलवुड से रेखा, रानी मुखर्जी, जैकलीन फर्नांडिस, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर सब पहुंचे हुए हैं. फंक्शन के लिए ड्रेस कोड इंडियन फेस्टिव शेड्स ऑफ वाइट रखा गया है.

पार्टी में सोनम, आनंद के साथ डांस करती दिखीं.

Advertisement

संगीत-मेहंदी सेरेमनी में करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर डांस करते नजर आए.

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फरहा खान के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, इसके बावजूद वो सोनम के संगीत में पहुंचीं.

सोनम की बेस्ट फ्रेंड स्वरा भास्कर ने भी मेहंदी लगवाई.

संगीत में सोनम भी डांस करती नजर आईं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संगीत में मोहित मारवाह अपनी पत्नी अंतरा के साथ पहुंचे.

संगीत में जाते सोनम के चाचा संजय कपूर.

सोनम की संगीत का लुक भी आ गया है. उन्होंनें वाइट और गोल्डन लहंगा पहना है. लहंगा फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी ने डिजाइन किया है. सोनम ने इसके साथ नेकलेस, झुमके, मांगटीका और कड़ा पहना है. आनंद भी गोल्डन कुर्ते में नजर आ रहे हैं.

संगीत में जैकलीन फर्नाडिंस, मसाबा गुप्ता, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अंशुला कपूर, हर्षवर्धन कपूर पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि शादी 8 मई को सोनम की आंटी कविता सिंह के बंगले में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement