Advertisement

सोनम-आनंद के 'स्वीट किस' फोटो वायरल, 3 घंटे में साढ़े 4 लाख लाइक

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को दो माह से ऊपर हो चुका है, लेकिन ये कपल अभी भी चर्चा में बना हुआ है.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम कपूर और आनंद आहूजा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को दो माह से ऊपर हो चुका है, लेकिन ये कपल अभी भी चर्चा में बना हुआ है. कभी ये अपने फोटोशूट के कारण चर्चा में रहते हैं तो कभी हॉलि-डे के कारण. हाल ही में दोनों का एक फोटो सामने आया है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्र‍ियाएं सामने आ रही हैं.

बॉलीवुड में इन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं सोनम कपूर

Advertisement

नम ने आनंद के साथ अपनी इस स्वीट किस पिक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तीन घंटे में इसे साढ़े चार लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं. साथ ही तमाम प्रतिक्र‍ियाएं भी. किसी ने ब्यूटीफुल कपल लिखा तो किसी ने कहा कि शर्म करो.

शादी के बाद सोनम-आनंद की पहली रोमांटिक फोटो VIRAL

एक यूजर ने लिखा है, भरोसा नहीं कि ये दोनों हैं. एक अन्य ने लिखा, ये परफेक्ट पिक्चर है. बता दें कि सोनम कपूर ने 8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब सोनम का नाम सोनम के. आहूजा लिखा है. कुछ दिनों बाद उनके पति आनंद ने भी इंस्टा पर अपना नाम बदलकर आनंद एस. आहूजा किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद आनंद के नाम बदलने की जानकारी सोनम को नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement