Advertisement

मुंबई में ही फेरे लेंगी सोनम कपूर, स्विट्जरलैंड में नहीं मिली जगह

 मगर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सोनम और आनंद  की शादी अब स्विट्जरलैंड में ना होकर मुंबई में होगी.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम कपूर और आनंद आहूजा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

इन दिनों सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की खबरों की चर्चा है. हाल ही में कहा गया कि दोनों 11 और 12 मई को

स्विट्जरलैंड में शादी कर सकते हैं. मगर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी मुंबई में ही होगी.

सोनम और आनंद की फैमिली ने स्विट्जरलैंड के लिए टिकट भी कराना शुरू कर दिया था. लेकिन स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक आख़िरी वक्त में रिसोर्ट खाली ना होने की वजह से शादी स्विट्जरलैंड की जगह मुंबई में की करवाने का फैसला लिया गया.

Advertisement

मई में होगी सोनम की शादी, करीबियों ने ली एक हफ्ते की छुट्टी!

दरअसल, हूआ यूं कि कुछ हफ्ते पहले कपूर परिवार ने स्विट्जरलैंड के मोंट्रेक्स में रिसोर्ट बुक करने के लिए बात की थी और उसके मैनेजर तैयार भी हो गए थे. लेकिन जब कपूर फैमिली वहां पेमेंट के लिए पहुंची तो होटल की तरफ से कहा गया कि अभी यहां कोई कमरा खाली नहीं है.

रिया और सोनम इस सिलसिले में बात करने होटल मैनेजर के पास गई थीं. जहां उन्होंने शादी में शरीक होने वाले लोगों के लिए एक बड़े स्पेस और कमरों की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि अगर इस होटल में शादी होगी तो होटल की पब्लिसिटी और पॉपुलेरटी भी बढ़ेगी.

लंदन की सड़कों पर घूम रहीं सोनम कपूर, बॉयफ्रेंड ने शेयर की फोटो

Advertisement

मगर होटल की पॉलिसी के मुताबिक कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं हुए. क्योंकि साउदी की प्रिंसेस ने रूम पहले ही बुक कर लिए थे और होटल में रूम बुक करने की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर थी. इस वजह से कपूर खानदान को अपना प्लान बदलना पड़ा और अब वह मुंबई में शादी करने के लिए रिसोर्ट देख रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement