Advertisement

सोनम कपूर ने अपने 'बॉयफ्रेंड' को दिया अनोखा बर्थडे गिफ्ट, देखें PHOTO

सोनम कपूर आजकल अपने 'बॉयफ्रेंड' आनंद आहूजा के साथ यूएस में हॉलीडे मना रही हैं. सोनम ने आनंद को उनके बर्थडे पर एक शानदार तोहफा दिया है.

सोनम कपूर, आनंद आहूजा, निगेल सिलवेस्टर सोनम कपूर, आनंद आहूजा, निगेल सिलवेस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

सोनम कपूर आजकल अपने 'बॉयफ्रेंड' आनंद आहूजा के साथ यूएस में हॉलीडे मना रही हैं. सोनम ने आनंद को उनके बर्थडे पर एक शानदार तोहफा दिया है. दरअसल आनंद को साइकलिंग का बहुत शौक है. इसलिए सोनम ने आनंद की मुलाकात साइकलिस्ट निगेल सिलवेस्टर से करवाई.

सोनम ने इंस्टाग्राम पर आनंद, निगेल के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- नए बाइक के साथ बर्थडे बॉय. हेल्प करने के लिए शुक्रिया निगेल सिलवेस्टर. आनंद कैंडी शॉप में बच्चे की तरह बर्ताव कर रहे थे.

Advertisement

आनंद ने भी इंस्टाग्राम पर सोनम को थैंक्यू करते हुए लिखा- बेस्ट बर्थडे गिफ्ट.

सोनम लगातार अपने वकेशन की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशन को आज तक ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन दोनों को बहुत जगह साथ देखा जाता है. आनंद को सोनम के फैमिली इवेंट्स में भी साथ देखा गया है. हाल ही में सोनम दिल्ली अपनी फिल्म 'नीरजा' के लिए नेशनल अवॉर्ड लेने आई थी. उस समय उनके साथ उनके पापा अनिल कपूर के साथ आनंद भी मौजूद थे.

फिल्मों की बात करें तो सोनम, संजय दत्त की बायोपिक में नजर आएंगी. इसमें रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा और विकी कौशल हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सोनम, संजय दत्त की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. इसके अलावा सोनम 'पैडमैन' और 'वीरे दी वेडिंग' में भी दिखेंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement