Advertisement

कटरीना के कुकिंग ट्रैक पर सोनम कपूर, इंस्टा पर शेयर की ये तस्वीर

तस्वीर को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कुछ यूजर्स ने जहां कमेंट बॉक्स में सोनम के केक की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने उनकी टांग खींचने की कोशिश की है.

सोनम कपूर सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा अपने नए स्किल्स पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए थे. किसी में वो घर पर रहकर फिट रहने के तरीके बता रही थीं तो किसी में झाड़ू लगाती नजर आ रही थीं. किसी में किचन में डिशेज धोती नजर आईं तो किसी में लजीज केक बनाने की कोशिश करती नजर आईं. अब ऐसा लगता है कि सोनम कपूर ने भी कटरीना कैफ वाला ट्रैक पकड़ लिया है.

Advertisement

सोनम ने बनाया केक

सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह किचन में केक बनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. किचन में रखी हुई ढेर सारी चीजें तस्वीर में नजर आ रही हैं और सोनम स्टाइलिश लुक में बिना एप्रेन पहने ही इस केक को बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं तस्वीर के कैप्शन में सोनम ने लिखा, "आज चॉकलेट वॉलनट केक बनाया. मेरे पास चॉकलेट खत्म हो गए थे और फॉर्चून गॉरमेट इंडिया ने मुझे कुछ बहुत कमाल के चॉकलेट भेजे."

तस्वीर को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कुछ यूजर्स ने जहां कमेंट बॉक्स में सोनम के केक की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने उनकी टांग खींचने की कोशिश की है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "केक तो कमाल का है. लेकिन हर कोई वजन कम करने की कोशिश लॉकडाउन के दौरान कम कर रहा है. तुम बढ़ाने की कोशिश कर रही हो. ये बताओ वेट कंट्रोल कैसे करोगी?"

Advertisement
आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!

मालूम हो कि सोनम पिछले दिनों लंदन से भारत लौटी थीं. उन्होंने खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए खुद को कई दिनों तक क्वारनटीन में रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement