Advertisement

20 साल पहले चाचा संजय की शादी में सोनम ने यूं किया था डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी का परिवार के साथ फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. सोनम की शादी के लिए सेलेब्स ने उन्हें ग‍िफ्ट देना शुरू कर दिया है. वहीं उनके चाचा संजय कपूर ने सोनम की 20 साल पहले की एक तस्वीर शेयर की है.

सोनम-संजय कपूर सोनम-संजय कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी का परिवार के साथ फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. सोनम की शादी के लिए सेलेब्स ने उन्हें ग‍िफ्ट देना शुरू कर दिया है. वहीं उनके चाचा संजय कपूर ने सोनम की 20 साल पहले की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर संजय कपूर की शादी के वक्त की है. तब संजय की शादी में सोनम चाचा के साथ डांस कर रही हैं.

Advertisement

Video: सोनम की शादी से पहले घर के बाहर चाचा संजय कपूर ने किया भांगड़ा

संजय कपूर भतीजी सोनम की शादी की तैयारियों में काफी खुश नजर आए. उन्होंने घर के बाहर भांगड़ा करना भी शुरू कर दिया. दरअसल मीडिया संजय से शादी को लेकर सवाल कर रही थी. संजय ने बिना बोले अपनी खुशी भांगड़ा करते हुए जाहि‍र कर दी. कपूर खानदान में लंबे वक्त बाद ये शादी हो रही है. ऐसे में पूरा परिवार इस खास मौके को अपने -अपने तरीके से स्पेशल बनाना चाहता है.

कभी ऐश्वर्या को बोला था 'आंटी', अब फोन करके सोनम ने शादी पर बुलाया

बता दें सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की शादी 2018 की मोस्ट अवेटेड स्टार वेडिंग है. सोनम कपूर के घर मेहमानों का आना जाना तो काफी दिनों से शुरू हो गया है.  करण जौहर ने भी सोनम की शादी के लिए गिफ्ट्स फाइनल कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक करण, सोनम को आम्रपाली के झुमके, चांदी का कड़ा, डायमंड के इयररिंग्स देंगे. इसके साथ करण, सोनम को एक कांजीवरम साड़ी भी गिफ्ट करेंगे और दिल्ली के नाथू स्वीट्स के मोतीचूर के लड्डू भी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement