
एक्ट्रेस सोनम कपूर भारत में कई महीनों तक रहने के बाद अब लंदन चली गई हैं. सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा लंदन में रहते हैं. सोनम और आनंद ने लॉकडाउन का पूरा समय भारत में बिताया. पहले दोनों दिल्ली में आनंद आहूजा के परिवार संग रहे और फिर मुम्बई में सोनम अपने परिवार संग कुछ दिन रहीं. हालांकि अब दोनों लंदन में हैं. लंदन में सोनम कपूर अपने समय को काफी एन्जॉय कर रही हैं और इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है.
सोनम कपूर ने एक वीडियो के जरिए बताया कि लंदन में उनकी सुबह कैसी हो रही हैं. इस वीडियो में सोनम अपने वर्कआउट के बाद किसी पेड़ के नीचे बैठीं नेचर का मजा ले रही हैं. वे अपने बालों में हाथ फेर रही हैं. वहीं चिड़ियों की आवाज सुनकर उनके चेहरे पर बेहद खूबसूरत स्माइल आ जाती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- नो फ़िल्टर बस नेचुरल लाइट. और चिड़ियों की चहचहाहट मुझे ऐसा कर देती है.
लॉकडाउन में दिल्ली-मुंबई में रहीं सोनम कपूर
बता दें कि सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ लॉकडाउन से ठीक पहले भारत आई थीं. कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत में लॉकडाउन लग गया और सोनम और आनंद दिल्ली में रहने लगे. अनलॉक फेज 1 में सोनम कपूर अपने माता-पिता के घर मुंबई गईं. वहां कुछ दिन रहने के बाद अब आनंद के साथ वे लंदन वापसी लौट गई हैं.
भारत के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना, आज तक नहीं टूटा उनका ये रिकॉर्ड
सुशांत सुसाइड: कंगना बोलीं, 'आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनम कपूर को पिछली बार फिल्म जोया फैक्टर में देखा गया था. ये फिल्म अनुजा चौहान की किताब जोया फैक्टर पर बनी थी. इसमें सोनम कपूर संग दुलकर सलमान, संजय कपूर और अंगद बेदी नजर आए थे. फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा था. जोया फैक्टर के बाद से सोनम कपूर ने किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है.