Advertisement

VIDEO: सज गया सोनम का घर, मां ने ऐसे कराई तैयारियां

सोनम कपूर की शादी की पुष्टि अभी तक भले ही न हुई हो, लेकिन रोज आ रही नई-नई खबरें इस खबर को पुख्ता कर रही हैं. आपको बता दें कि सोनम का घर अब सज चुका है.

सोनम कपूर मां सुनीता कपूर के साथ, सोनम का सजा हुआ घर सोनम कपूर मां सुनीता कपूर के साथ, सोनम का सजा हुआ घर
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

सोनम कपूर की शादी की पुष्टि अभी तक भले ही न हुई हो, लेकिन रोज आ रही नई-नई खबरें इस खबर को पुख्ता कर रही हैं. आपको बता दें कि सोनम का घर अब सज चुका है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें उनकी मम्मी सुनीता कपूर सभी इंतजाम को देखते हुए और दूसरों को सलाह देते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement
सोनम कपूर की शादी में शामिल नहीं होंगी दीपिका, ये है वजह जाह्नवी इस गाने पर करेंगी डांस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम की कजिन जाह्नवी श्रीदेवी के हिट गाने 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं' और 'किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की' पर संगीत सेरेमनी में डांस करने वाली हैं.

अर्जुन-रणवीर भी लगाएंगे ठुमके

रणवीर और अर्जुन 'माइ नेम इज लखन' गाने पर डांस कर सकते हैं. ये तो सभी जानते हैं कि रणवीर और अर्जुन की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. दोनों ने साथ में 'गुंडे' फिल्म में काम किया है.

नहीं छपेगा वेडिंग कार्ड

सोनम की शादी में वेडिंग कार्ड नहीं छपेंगे. कार्ड ना छापने का फैसला खुद सोनम का है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम और आनंद कागज के संरक्षण में विश्वास रखते हैं. उनका मानना है कि शादी के कार्ड में कागज की बहुत बर्बादी होगी. इसलिए उन्होंने अपने परिवार को वेडिंग कार्ड न छपवाने के लिए कहा है. इसकी जगह उन्होंने ई-इंवाइट तैयार करवाया है, जिसे सबको भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement