Advertisement

9बजे9मिनट: पटाखे जलाने वालों पर भड़कीं सोनम कपूर, बताया बेवकूफ

कई लोग ऐसे भी थे जो रविवार रात 9 बजे पटाखे और आतिशबाजियां करने लगे. जिसके चलते वायु और ध्वनि प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिली. इस मामले में सोनम कपूर का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने पटाखे जलाने वाले लोगों को लताड़ लगाई है.

सोनम कपूर सोनम कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

कोरोना वायरस के खतरे के बीच एकता का संदेश देने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के 9 बजे 9 मिनट इवेंट को देशवासियों का भरपूर समर्थन मिला. अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर, ईशा देओल, कंगना रनौत, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा जैसे तमाम सितारों ने इस मौके पर अपने-अपने घरों की बत्तियां बंद कर दीयों, मोमबत्तियों और टॉर्च से उजाला किया.

Advertisement

हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जो दीवाली समझकर इस मौके पर पटाखे और आतिशबाजियां करने लगे थे जिसके चलते वायु और ध्वनि प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिली. इस मामले में सोनम कपूर का भी रिएक्शन आया है उन्होंने पटाखे जलाने वाले लोगों को अपने ट्वीट के सहारे लताड़ लगाई है. सोनम फिलहाल साउथ दिल्ली में रुकी हुई हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, यहां पूरी तरह से शांति का माहौल था और अब पक्षियों और कुत्तों को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि कुछ बेवकूफों ने आज पटाखे जलाने का फैसला किया.

सोनम के इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें फ्रस्ट्रेटेड बता रहे हैं. वहीं कई लोग सोनम की इस बात का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने माना कि ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी से उन्हें भी परेशानी हुई है.

Advertisement

आवारा जानवरों के लिए डोनेट भी कर रही हैं सोनम कपूर

बता दें कि सोनम कपूर जानवरों के अधिकारों को लेकर काफी संवेदनशील हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ऐलान किया था वो अपनी कंपनी भाने का सारा मुनाफा आवारा जानवरों की मदद के लिए इस्तेमाल करेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'हमारा भाने का हेडक्वार्टर हमेशा से आवारा जानवरों से घिरा रहता है. अब लॉकडाउन के चलते इन जानवरों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है. टीम भाने ने फैसला किया है कि वो अपनी कंपनी का 100 प्रतिशत मुनाफा सड़क के इन साथियों पर इस्तेमाल करेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement