Advertisement

सोनम कपूर ने छोड़ा ट्विटर, लिखा- बहुत निगेटिव हो गया है

सोनम कपूर पिछले कुछ वक्त से बार-बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थीं. अब उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला कर लिया है हालांकि वह इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहेंगी.

सोनम कपूर सोनम कपूर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अलविदा कह दिया है. पिछले कुछ वक्त से सोनम को ट्विटर पर अलग-अलग मुद्दों के चलते ट्रोल किया जा रहा था. 6 अक्टूबर को 11.40am पर सोनम ने ट्विटर पर लिखा, "मैं कुछ वक्त तक ट्विटर से दूर जा रही हूं. यह बहुत ज्यादा नकारात्मक होता जा रहा है. सभी को शांति और प्यार."

Advertisement

अपने ट्वीट में हालांकि सोनम ने यह नहीं लिखा कि वह क्या चीज है जिसके चलते उनका ट्विटर से मोहभंग हो गया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि वह इस पोर्टल पर कब वापसी करेंगी. एक यूजर ने 4 अक्टूबर को ट्वीट के माध्यम से सोनम को यह सलाह दी थी कि वह मुंबई के प्रदूषण पर शिकायत करने की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना शुरू करें.

यूजर ने लिखा, "यह सब तुम जैसे लोगों की वजह से है जो न तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट और न हीं कम प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. क्या आप जानती हैं कि आपकी लक्जरी कार 3-4 किलोमीटर प्रति लीटर की मायलेज देती है? और 10 से 20 डिग्री पर चलने वाले आपके घरों में लगे एयर कंडीशनर भी ग्लोबल वार्मिंग के लिए उतने ही जिम्मेदार हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement