Advertisement

'कोल्डप्ले' के नए ट्रैक Hymn for The Weekend में बियोंसे संग सोनम कपूर

ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के लेटेस्ट ट्रैक Hymn for The Weekend में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का कैमियो.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

अपनी धुनों पर दुनियाभर के म्यूजिक लवर्स को अपना फैन बनाने वाले ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' का नया ट्रैक Hymn for The Weekend रिलीज हो गया है, इस गाने के म्युजिक और बोल के अलावा एक और खास बात है, सॉन्ग के वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की झलक.

'कोल्डप्ले' के इस ट्रैक के वीडियो का जबरदस्त इंडियन कनेक्शन है क्योंकि वीडियो में भारत के रंगीन कल्चर को फिल्माया गया है. इस वीडियो में हिन्दू देवी देवताओं की वेशभूषा में सजे लोगों के क्लिप्स शामिल किए गए हैं. हिन्दू मंदिरों से लेकर मुंबई के गलियारों को शानदार अंदाज में फिल्माया गया है. इस गाने के वीडियो में क्रिस मार्टिन मुंबई की टैक्सी में गुनगनाते हुए दिखाई दिए हैं.

Advertisement

वीडियो में इंटरनेशनल सिलेब्रिटी सिंगर बियोंसे भी थिरकती नजर आ रही हैं. इसके अलावा गाने के शॉट में सोनम कपूर लहंगा चोली पहन कर भूल उड़ाती नजर आ रही हैं. इस गाने में सोनम कपूर की स्टाइलिंग उनकी बहन रिहा कपूर ने ही की है. रिहा ने इंस्टाग्राम पर इस गाने में सोनम कपूर के लुक की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.

 

देखें 'कोल्डप्ले' का नया गाना Hymn for The Weekend:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement