
साल की शुरुआत में सोनम कपूर फिल्म पैडमैन को लेकर चर्चा में थीं. फिल्म में उनके रोल को पसंद भी किया गया. इसके बाद जून में उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग आएगी. इसके अलावा सोनम, संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आएंगी. हालांकि बायोपिक में वो किसी हीरोइन के रोल में नहीं हैं.
उन्होंने DNA को बताया- मूवी में मेरा छोटा लेकिन अहम किरदार है. हालांकि लोग जैसा सोच रहे हैं, मेरा किरदार वैसा नहीं है. मैं किसी एक्ट्रेस की भूमिका में नहीं हूं. मुझे इस बारे में कुछ बोलने की अनुमति नहीं है. राजकुमार हिरानी के साथ काम कर के अच्छा लगा. उनकी वजह से मैंने फिल्म के लिए हामी भरी थी.
भारत नहीं जेनेवा में सात फेरे लेंगी सोनम कपूर, पापा ने तैयार की मेहमानों की लिस्ट
दत्त बायोपिक में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला भी हैं. फिल्म के टाइटल पर अभी फैसला नहीं हुआ है.
क्या भाई की शादी में हुई सोनम की सगाई? तस्वीर में दिखी रिंग
सोनम की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी की चर्चा मीडिया में जोरों पर है. कहा जा रहा है कि वो जून में बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करेंगी. शादी जेनेवा में होने वाली है. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.