Advertisement

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया बिना कश्मीर वाला मैप, फिर किया डिलीट

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर 'RHESON' नामक क्लोथिंग ब्रांड लॉन्च किया है. इस ब्रांड को प्रमोट करते हुए सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया का मैप पोस्ट किया है, जिसमें rheson के स्टोर्स की जानकारी दी गई है लेकिन भारत के इस मैप से कश्मीर का हिस्सा गायब है.

सोनम कपूर सोनम कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर 'RHESON' नामक क्लोथिंग ब्रांड लॉन्च किया है. इस ब्रांड को प्रमोट करते हुए सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया का मैप पोस्ट किया है, जिसमें rheson के स्टोर्स की जानकारी दी गई है लेकिन भारत के इस मैप से कश्मीर का हिस्सा गायब है.

हालांकि बाद में सोनम ने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया.

Advertisement

इसके पहले सोनम ने हिंदुस्तान टाइम्स की 'लेट्स टॉक अबाउट ट्रोल्स' सीरीज के लिए एक लेख लिखा था. ट्रोल्स पर लिखे गए अपने उस आर्टिकल की कुछ लाइंस सोनम ने ट्विटर पर शेयर की और देखेते ही देखते सोनम को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

नेशनल अवॉर्ड लेने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची सोनम कपूर

सोनम ने अपने लेख की ये लाइंस ट्विटर पर शेयर की थीं. इन लाइंस में सोनम ने राष्ट्रगान के बारे में लिखा था जिसे पढ़ते ही लोगों ने राष्ट्रगान में 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई' जैसी कोई लाइन ही नहीं होनी बात कही और सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सोशल मीडिया पर शुरू हुए सही-गलत के विवाद को लोगों ने हंसी-मजाक में भी लिया और काफी लोगों ने सोनम को अपनी नॉलेज सुधारने की बात भी कह डाली. इसके बाद सोनम ने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया कि शुक्रिया ट्विटर, मेरे आर्टिकल पर शानदार रिस्पॉन्स देने के लिए और उन ट्रोल्स को भी शुक्रिया जिनके रिस्पॉन्स के तरीके ने मेरे प्वाइंट को साबित कर दिया.फिल्मों की बात करें तो सोनम फिलहाल अक्षय कुमार के साथ पैडमैन की शूटिंग कर रही हैं. इसके बाद वो करीना कपूर खान के साथ वीरे दी वेडिंग की शूटिंग भी शुरू करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement