Advertisement

सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' की दो दिन की कमाई रही दमदार

सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा'  ने दो दिन में बेहतरीन कमाई की  है. इस फिल्म को ऑडियंस से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्म 'नीरजा' फिल्म 'नीरजा'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' पिछली 19 फरवरी को रिलीज हुई. 5 जनवरी 1986 को हाइजैक हुई पैन एम फ्लाइट की हेड फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोत के जीवन पर आधारित यह फिल्म ऑडियंस के बीच धूम मचा रही है.

एक्ट्रेस सोनम कपूर की यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस भी कर रही है. अपने ओपनिंग दिन में ही इस फिल्म ने 4.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. रिलीज के दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस से 7.60 करोड़ रुपये कमाए.

Advertisement

फिल्म की कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, '#नीरजा ने शुक्रवार को 4.70 करोड़ और शनिवार को 7.60 करोड़ रुपये कमाए. भारत में कुल 12.30 करोड़ रुपये का बिजनेस. ऑडियंस की सराहना बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में झलकती है.'

इस फिल्म को देशभर में 700 से भी ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया था. ऑडियंस और फैन्स इसे सोनम कपूर के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस करार दे रहे हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक तो फिल्म अपने पहले वीकेंड में 20 करोड़ रुपये का बिजनेस पार कर सकती है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म के पॉजिटिव प्रमोशन ने काफी जादू किया है. मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में फिल्म बेहद पसंद की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement