Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर 'नीरजा' का दबदबा कायम, कमाए 43 करोड़ रुपये

डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' इस समय देश भर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एक्ट्रेस सोनम कपूर की बेहतरीन परफॉर्मेंस की भी बहुत सराहना की जा रही है.

फिल्म 'नीरजा' फिल्म 'नीरजा'
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'नीरजा' का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

फिल्म विमान परिचारिका नीरजा भनोट पर आधारित है, जिन्होंने पैन एम की उड़ान संख्या 73 के अगवा होने के बाद यात्रियों को बचाने के दौरान अपनी जान दे दी थी.

फिल्म निर्माताओं के एक बयान के अनुसार, 19 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 43.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले सप्ताह में ही 22.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.

Advertisement

बयान में कहा गया कि रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की कमाई बढ़ रही है. सोमवार को फिल्म ने जहां 3.7 करोड़ रुपये कमाए थे , वहीं मंगलवार को 3.41 करोड़ रुपये, बुधवार को 3.14 करोड़ रुपये, गुरुवार को 3.06 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 3.15 करोड़ रुपये और शनिवार 5 करोड़ की कमाई की.

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने भी ट्व‍ीट करके जानकारी दी.

इस फिल्म में शबाना आजमी, शेखर रवजियानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म को हर ओर से प्रशंसा मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement