Advertisement

बर्थडे केक देखकर कैसी हो गई सोनम की सूरत? पति आनंद ने बताया

लंदन में पति संग 33वां जन्मदिन मनाने पहुंची सोनम कपूर. पति आनंद आहूजा ने ऐसे किया बर्थडे विश.

आनंद आहूजा और सोनम कपूर आनंद आहूजा और सोनम कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

सोनम कपूर आज अपना 33वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं और उनके पति आनंद आहूजा उनके इस बर्थडे को स्पेशल मनाने में जुटे हैं. आनंद आहूजा ने इस खास मौके पर एक तस्वीर शेयर की है और इसे वह सोनम का अपने बर्थडे केक को देखकर रिएक्शन बता रहे हैं.

सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख का डांस, Videos वायरल

इंस्टाग्राम पर आनंद आहूजा ने सोनम कपूर की ब्लैक एंड वाइट लुक में एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सोनम सि‍र पर पल्लू ओढे नजर आ रही हैं. सोनम की इस तस्वीर पर आनंद ने कैप्शन में लिखा है, सोनम का वो लुक जब उन्होंने अपना बर्थडे केक देखा, ये सिर्फ एक मेरी और से मजाक है... That’s just my way of downplaying just how breath taking this picture is! 💗💗💗

Advertisement

सोनम कपूर के हिट गाने पर श्रीदेवी का डांस, अब Viral हुआ वीडियो

बता दें एक लंबे ब्रेक के बाद सोनम और आनंद लंदन में हैं. लंदन रवाना होने की वजह सोनम का बर्थडे सेलिब्रेशन ही है. इस खास मौके को कपल लंदन में सेलिब्रेट करता नजर आएगा. सोनम लगातार अपने व्यस्त शड्यूल के बाद आनंद संग हॉलिडे पर निकली हैं. सोनम ने इस ट्रिप की शानदार तस्वीरें और वीडियोज भी पोस्ट की हैं जिसमें उनके फन मोमेंट्स में वे अर्जुन कपूर और करीना कपूर के साथ नजर आ रही हैं.

फैन्स को इस कपल की इंस्टा पर एक दूसरे के लिए क्यूट लव केमिस्ट्री एंटरटेन करती है. यही वजह है कि आनंद द्वारा पोस्ट की गई सोनम की इस तस्वीर पर अब तक 55,840 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अब उनके फैन्स को सोनम की बर्थडे पार्टी की फोटो गैलरी का इंतजार है. बता दें इस साल 8 मई को शादी के बंधन में बंधने वाली सोनम कपूर का शादी के बाद पति संग ये पहला बर्थडे सेलिब्रेशन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement