Advertisement

हॉरर-एक्शन फिल्मों में काम करना चाहती हैं सोनम कपूर, क्या है वजह?

सोनम कपूर ने कहा, मैंने एक्शन और हॉरर मूवी में काम नहीं किया है. मैं आगे एक्शन और हॉरर मूवी में काम करना चाहती हूं. ये मेरे लिए अ‍लग और रोमांचक अनुभव होगा. इसलिए मैं अब आगे एक्शन और हॉरर पर फिल्मों में ट्राई करना चाहती हूं.

सोनम कपूर (Photo- The House Of Pixels) सोनम कपूर (Photo- The House Of Pixels)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में सोनम के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान लीड रोल में थे. सोनम कपूर ने 2007 में फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद नीरजा जैसी फिल्म में शानदार अभिनय से सोनम कूपर ने लोगों का दिल जीत लिया था. अब सोनम कूपर एक्शन और हॉरर फिल्म में काम करना चाहती हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए सोनम कपूर ने कहा, मैंने एक्शन और हॉरर मूवी में काम नहीं किया है. मैं आगे एक्शन और हॉरर मूवी में काम करना चाहती हूं. ये मेरे लिए अ‍लग और रोमांचक अनुभव होगा. इसलिए मैं अब आगे एक्शन और हॉरर पर फिल्मों में ट्राई करना चाहती हूं.

सोनम कपूर ने कहा, फिल्म का भाग्य एक्टर के हाथ में नहीं होता , इसलिए मुझे नहीं लगा कि हमें कुछ अलग करने की जरूरत है. तब से, हम दोनों ने देश के शानदार फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब तक लोग आपके साथ काम करने में रुचि रखते हैं, जब तक एक अभिनेता को अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिलता है, किसी को फिल्म के भाग्य पर बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. रणबीर अब सुपरस्टार हैं और मैं भी ठीक काम कर रही हूं. गौरतलब है कि फिल्म सांवरिया में सोनम कपूर के साथ रणबीर कपूर थे और सांवरिया बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नजरिए से फ्लॉप साबित हुई थी.

Advertisement

सोनम कपूर से क्यों खुश हैं पिता?

सोनम कपूर फिल्म आएशा, खूबसूरत, डॉली की डॉली, दिल्ली-6, रांझणा, भाग मिल्खा भाग, पैडमैन, संजू और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सोनम कपूर ने कहा कि बिना किसी कारण के जब विरोध होता है तो मुझे बहुत दुख होता है. कई बार लोग मेरा विरोध करते हैं और मुझे  सीरियस नहीं लेते क्योंकि मुझे फैशन में विश्वास है.

सोनम ने कहा कि मुझे एक्टिंग और फैशन पसंद है. मैं हर चीज अपनी पसंद के हिसाब से करती हूं और जब आप अपने पैशन के हिसाब से कुछ करते हो तो उसने सकारात्मक नतीजे आते हैं. मैंने धैर्य रखना सीख लिया है और महसूस किया कि धैर्य जीवन का सबसे बड़ा गुण है. सोनम कपूर ने कहा, मेरे पिता के लिए करियर दूसरी सबसे जरूरी चीज थी, लेकिन मैं एक बेटी के रूप में समय के साथ जो बनी हूं उससे मेरे पिता खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement