Advertisement

क्या सोनम की शादी बॉलीवुड की हालिया शादियों में है सबसे बड़ा जश्न?

मसक्कली गर्ल की शादी को बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी बताया जा रहा है. तो चलिए जानते है क्यों.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम कपूर और आनंद आहूजा
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 8 मई को बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी के बंधन में बंध गईं. रिसेप्शन के दो दिन बाद भी सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी है. कपूर खानदान की लाडली सोनम की शादी के हर जश्न में बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा रहा. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, जैकलीन, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और रानी मुखर्जी समेत तमाम सिने स्टार्स इस मेगा वेडिंग का हिस्सा बने. सोनम की शादी को बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी बताया जा रहा है. तो चलिए जानते है ये किस लिहाज से बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी है...

Advertisement

कपूर खानदान की लाडली

कपूर परिवार की लाडली सोनम ऐसे खानदान से हैं जो 1970 से ही फिल्ममेकिंग और एक्टिंग से जुड़ा है. सोनम के दादा, चाचा और पापा समेत परिवार के सभी सदस्य यहां तक कि तमाम रिश्तेदारों का भी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन है. उनके खानदान की इंडस्ट्री में अच्छी छवि है और जब बात एक्टिंग की आती है तो सोनम ने भी खुद को हर बार कैमरा के सामने इसे साबित किया है.

शादी के बाद सोनम की फिल्म का वेडिंग सॉन्ग रिलीज, ये हैं बोल...

सिने स्टार्स का जमावड़ा

सोनम कपूर की शादी के दौरान ट्विटर पर कई हैशटैग ट्रेंड करता रहा. उधर, बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे भी उनकी शादी में शरीक होने पहुंचे. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, जैकलीन, कंगना रनोट, रेखा, करण जौहर, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन, ऋषि कपूर, और करीना कपूर खान समेत तमाम बड़े सितारे सोनम की शादी में पहुंचे.

Advertisement

संजय कपूर ने सोनम की मां को ऐसे दिया शादी की तैयारियों का पूरा क्रेडिट

सोनम की शादी का जश्न ऐसा रहा कि सलमान खान, शाहरुख खान और करण जौहर जैसे तमाम बड़े सितारे जश्न में जमकर झूमते नजर आए. वहीं 61 वर्षीय अनिल कपूर ने भी "माई नेम इज लखन" पर थिरक कर समा बांध दिया. इसके अलावा जैकलीन, वरुण धवन, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने जमकर डांस किया. सितारों की मौजूदगी जीवंत थी.

सैफ-करीना की शादी से ज्यादा चर्चा

साल 2012 में हुई सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी भी बॉलीवुड के दो बड़े सितारों की शादी थी, लेकिन इसमें सिर्फ बॉलीवुड के बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था. सोनम और आनंद की शादी के ज्यादा चर्चित होने की एक वजह यह भी रही कि उनकी शादी में छोटे-बड़े तमाम सितारे शरीक हुए और ज्यादातर एक्टर्स ने शादी के खूबसूरत लम्हों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

सोनम-आनंद बनाम विराट-अनुष्का

पिछले साल दिसंबर में क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी भी बॉलीवुड की एक बड़ी शादी थी, लेकिन इसे बहुत गुपचुप तरीके से अंजाम दिया गया. अनुष्का की शादी इटली में थी और वहां बेहद नजदीकी परिवार के लोग ही थे. जबकि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मुंबई में शादी की. इस वजह से समूचा बॉलीवुड शादी के अलग-अलग रस्म में शरीक हुआ.

Advertisement

फैशन पर भी हुई बात

सोनम कपूर को फैशन आइकन भी माना जाता है और उनके वेडिंग इवेंट में उनके लुक्स और गेटअप में यह चीज साफ झलक रही थी. लोगों के पास शादी के बारे में गपशप करने के लिए एक और वजह थी. वह थी सोनम की शादी में उनकी गेटअप और ज्वैलरी. कई मायनों में पिछले कुछ सालों में इसे बॉलीवुड की अबतक की सबसे बड़ी शादी कहा जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement