Advertisement

सोनम ने बताया- आनंद ने शेरवानी के साथ क्यों पहने थे स्नीकर्स

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के वेडिंग रिसेप्शन में तमाम सेलेब्रिटीज और मीडिया शामिल हुई थी. इस दौरान आनंद ने शेरवानी के साथ फॉर्मल शूज की जगह स्नीकर्स पहने थे. जिसे लेकर उनका सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा.अब सोनम ने बताया है कि आनंद ने ऐसा क्यों किया. 

सोनम कपूर और आनंद आहूजा सोनम कपूर और आनंद आहूजा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के वेडिंग रिसेप्शन में तमाम सेलेब्रिटीज और मीडिया शामिल हुई थी. इस दौरान आनंद ने शेरवानी के साथ फॉर्मल शूज की जगह स्नीकर्स पहने थे. जिसे लेकर उनका सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा.

हाल ही में सोनम कपूर ने इंडिया टुडे को दिए खास इंटरव्यू में बताया कि आनंद ने ऐसा क्यों किया. सोनम ने कहा, आनंद ने मेरा मजाक उड़ाने के लिए स्नीकर्स पहने थे. वे पूरी शाम फॉर्मल शूज नहीं पहने रहना चाहते थे.

Advertisement

पति आनंद को कैसा लगा सोनम का कान्स लुक? जानें क्या कहा

सोनम ने आगे कहा कि आनंद इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए वो यहां होने वाली ऐसी हलचलों से वाकिफ नहीं है. लेकिन ये सिर्फ मजाक था.

जब कई तस्वीरों में आनंद शेरवानी के साथ स्नीकर्स पहने नजर आए, तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. आनंद के बारे में लिखा गया कि सालियां जूते न चुरा लें इसलिए वे ऐसे जूते पहनकर आए.

सोनम-आनंद की शादी में टूटा रिवाज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

बता दें कि सोनम कान्स फेस्ट‍िवल के कारण विदेश में हैं. वे वहां आनंद को बेहद मिस करती नजर आईं. सोनम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया था कि वह आनंद को बेहद मिस कर रही हैं. सोनम कान्स के लिए पति आनंद के साथ ही रवाना हुईं थीं. उनका ये एयरपोर्ट पर साड़ी लुक भी खासा चर्चा में रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement