Advertisement

सोनचिड़िया का टीजर आया, पहली बार दिखे ये कलाकार बागी के रोल में

सोनचिड़िया का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें फिल्म की पहली झलक देखने को मिली. टीजर देखकर ही फिल्म का दमदार प्लॉट समझ आ रहा है.

सोनच‍िड़‍िया सोनच‍िड़‍िया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

फिल्म पान सिंह तोमर के बाद एक बार फिर चंबल के बीहड़ों में फिल्म का सेट लगाया गया है. इस फिल्म का नाम है सोनचिड़िया. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी चंबल के खूंखार डाकू के रूप में नजर आए हैं. फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सोनचिड़िया की पहली झलक देखने को मिली.

'सोनचिड़िया' को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है. टीजर देखकर ही फिल्म का दमदार प्लॉट समझ आ रहा है. फिल्म की कहानी चंबल के डाकुओ की है. सुशांत और रणवीर सिंह पहली बार डाकू का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा भूमि पेडनेकर भी देहाती महिला के रोल में हैं. फिल्म की कहानी एकदम देसी और चंबल के बीहड़ो में रची-बसी है.

Advertisement

 'सोनचिड़िया की टैगलाइन है बैरी बेईमान, बागी सावधान! फिल्म में मान सिंह गैंग की कहानी दिखाई गई है और मनोज वाजपेयी जोरदार डायलॉग बोलते द‍िखे हैं. अभिषेक चौबे निर्देशित 'सोन चिड़िया'में एक्शन भरपूर द‍िखेगा.

बता दें इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के चंबल इलाके में हुई है. सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने से पहले चंबल के बीहड़ों की तस्वीर भी शेयर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement