Advertisement

'हम्मा हम्मा' का नशा फिर से चढ़ेगा 'ओके जानू' के साथ

फिल्म 90 के दशक के 'हम्मा हम्मा' गाने की याद ताजा करता है. अब देखना है कि दर्शक इसे कितना पंसद करते हैं?

सबके सिर चढ़कर बोलेगा 'हम्मा हम्मा' गाना सबके सिर चढ़कर बोलेगा 'हम्मा हम्मा' गाना
आर जे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

आने वाली फिल्म 'ओके जानू' का पहला गाना 'हम्मा-हम्मा' रिलीज हो गया है. ये गाना पहली बार साल 1995 की फिल्म 'बॉम्बे' के लिए ए आर रहमान ने बनाया था और अब उसी गाने को नए फ्लेवर में म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची ने पेश किया है.

दंगल' का ये डायलॉग प्रोमो देख 'सुल्तान' को जाएंगे भूल

जहां बॉम्बे फिल्म में इस गाने को अरविन्द स्वामी, मनीष कोईराला, सोनाली बेंद्रे और नागेन्द्र प्रसाद दिखाई दिए थे वहीँ इस बार अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. जुबिन नौटियाल, शाशा तिरुपति के साथ बादशाह ने इस गाने में रैप दिया है.

Advertisement

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के बीच की केमेस्ट्री काफी लाजवाब है. इस गाने को युवा काफी पसंद करेंगे. बहुत ही फ्रेश और कलरफुल ट्रीटमेंट गाने को दिया गया है.

गोविंदा ने दिल्ली में खोला 'हीरो नंबर 1' रेस्टोरेंट

शाद अली के डायरेक्शन में बानी फिल्म 'ओके जानू' को करण जौहर और मनी रत्नम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म 13 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement