Advertisement

महबूबा मुफ्ती से मिलने पहुंचे सोनिया गांधी और गडकरी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM मुफ्ती मुहम्मद सईद के असमय निधन पर शोक प्रकट करने श्रीनगर पहुंची. उन्होंने  महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने भी महबूूबा मुफ्ती से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की.

नितिन गडकरी और सोनिया गांधी नितिन गडकरी और सोनिया गांधी
आदर्श शुक्ला
  • श्रीनगर,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर जाकर उनके पिता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट की.

सोनिया गांधी दोपहर तीन बजे महबूबा के फेयरव्यू आवास पहुंची और करीब 20 मिनट तक पीडीपी अध्यक्ष के साथ रहीं. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर और पार्टी नेता सैफुद्दीन सोज भी थे. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी यहां केवल मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन पर संवेदना प्रकट करने आईं थीं. उन्होंने महबूबा मुफ्ती से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.

Advertisement

 

 

कांग्रेस के अलावा रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं. गडकरी ने मुलाकात के बाद कहा, मैं यहां पार्टी नेतृत्व की तरफ से संवेदनाएं प्रकट करने आया था. इस दुख के मौके पर पार्टी पूरी तरह महबूबा और उनके परिवार के साथ है.' मुफ्ती मोहम्मद सईद ने गुरूवार को नयी दिल्ली में एम्स में अंतिम सांस ली थी। उन्हें 24 दिसंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement