Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव पर बोलीं सोनिया गांधी- आंकड़े कमजोर, पर पूरी ताकत से लड़ेंगे

राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये एक वैचारिक संघर्ष है. उन्होंने कहा ये परस्पर विरोध मूल्यों का टकराव है. सोनिया ने कहा ये संघर्ष है और हम इसमें कदम पीछे नहीं हटाएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी यह बैठक न सिर्फ देश के बहुलतावादी लोकतंत्र की रक्षा के लिए है, बल्कि हमारी साझा सोच को भी दर्शाती है.

 

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारा भविष्य जीवन से बुनियादी मूल्यों पर है और हमें इसकी रक्षा करना चाहिए. उन्होंने कहा मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव में भले ही आंकड़े हमारे पक्ष में ना हो लेकिन ये लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जानी चाहिए.

Advertisement

 

वैचारिक संघर्ष है चुनाव

सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये एक वैचारिक संघर्ष है. उन्होंने कहा ये परस्पर विरोध मूल्यों का टकराव है. सोनिया ने कहा ये संघर्ष है और हम इसमें कदम पीछे नहीं हटाएंगे.

 

'खतरे में संविधान और कानून'

सोनिया गांधी ने देश के मौजूदा हालात को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद है कि आज देश का संविधान और कानून खतरे में है. सोनिया गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सनस्क्रीन और फूट डालने वाली विचारधारा पर देश नहीं छोड़ा जा सकता. सोनिया ने कहा कि ऐसे लोग सांप्रदायिक सोच थोपना चाहते हैं.

 

बता दें कि एनडीए ने रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस समेत दूसरे गैर-बीजेपी दलों ने लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को अपने साझा उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतारा है. हालांकि, संख्या बल में विपक्षी खेमा पीछे है, बावजूद इसके विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी से संघर्ष कर रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 जुलाई को वोटिंग होनी है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement