Advertisement

केरल की घटना पर सोनिया और राहुल मांगें माफी: सुरेंद्र जैन

केरल में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के सरेआम गौहत्या और बीफ पार्टी मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. केरल में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बछड़े को काटे जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद भी खासी नाराज है.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो) सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

केरल में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के सरेआम गौहत्या और बीफ पार्टी मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. केरल में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बछड़े को काटे जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद भी खासी नाराज है. विश्व हिंदू परिषद के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा है कि इस घटना से हिंदू आक्रोशित हुए है. इसलिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. सुरेंद्र जैन ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो हिंदू जनमानस के आक्रोश को झेलने के लिए इनको तैयार रहना पड़ सकता है.

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि पशुओं के विरुद्ध क्रूरता को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटीफिकेशन के विरुद्ध सीपीएम और कांग्रेस द्वारा की गई प्रतिक्रिया अमानवीय, संवेदनशून्य तथा बर्बरता पूर्ण है. कांग्रेस व सीपीएम द्वारा सरेआम गौमांस भोज का आयोजन किए जाने तथा गौमाता का कटा सिर हाथ में लेकर प्रदर्शन किया जाना हिंदू समाज की भावनाओं का अपमान करने जैसा है.

हिंदू समाज की भावनाओं का अपमान किया गया है : सुरेन्द्र जैन
एक बयान में उन्होंने कहा है कि सीपीएम द्वारा ऐसा करना तो उनकी अप-संस्कृति के अनुकूल ही है. जो अपने विरोधियों की बर्बरतापूर्ण हत्या करने में जरा भी संकोच नहीं करते है, उनसे गौ माता के प्रति संवेदना की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. हिंदू समाज की भावनाओं का अपमान करना तो उनके चरित्र का हिस्सा बन गया है. परन्तु जिस कांग्रेस ने गोरक्षा को कभी स्वतंत्रता आंदोलन का आधार बनाया था. अब उनके कार्यकर्ता सरेआम गौमाता का वध कर उसे डीसी ऑफिस के बाहर पकाते हैं और गौमांस की पार्टी करते है. गौ माता का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर प्रदर्शन करते हैं और ऊपर से सबका वीडियो भी स्वयं ही वायरल करते हैं इससे बड़ा और क्रूरता भरा और निंदनीय काम और क्या हो सकता है.

विश्व हिंदू परिषद के महासचिव सुरेन्द्र जैन का यह भी कहना है कि हिन्दू समाज इन दलों के द्वारा गौमाता के साथ की गई बर्बरता से दुखी है. केंद्र सरकार के विरोध का यह तरीका किसी की भी समझ से परे है. हिन्दू समाज सीपीएम को तो सबक सिखा ही रहा है, किन्तु उसका यह गुस्सा कांग्रेस को भी बहुत भारी पडेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement