Advertisement

बैंकों से पैसा नहीं निकाल सकते लोग, मोदी-शाह इन्हें अच्छे दिन बताते हैं: सोनिया गांधी

सोनिया ने आम आदमी का दुख सामने लाते हुए कहा कि जनता का पैसा बैंकों तक में सुरक्षित नहीं है. आम आदमी खुद का पैसा न घर में रख सकता है और न बैंक से निकाल सकता है. इसको मोदी-शाह कहते हैं यही हैं अच्छे दिन.

भारत बचाओ रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो: Twitter/@INCIndia) भारत बचाओ रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो: Twitter/@INCIndia)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

  • सोनिया गांधी ने रैली में कहा, मोदी-शाह को सिर्फ राजनीति की परवाह
  • उनका एक एजेंडा, लोगों को लड़वाओ, असली मुद्दों को छुपाओ: सोनिया

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और महिला अपराधों के खिलाफ सरकार को तो घेरा ही इसके साथ ही साथ देश के मौजूदा हालातों को लेकर मोदी-शाह की जोड़ी को भी निशाने पर लिया. सोनिया ने आम आदमी का दुख सामने लाते हुए कहा कि जनता का पैसा बैंकों तक में सुरक्षित नहीं है. आम आदमी खुद का पैसा न घर में रख सकता है और न बैंक से निकाल सकता है. इसको मोदी-शाह कहते हैं यही हैं अच्छे दिन.

Advertisement

सोनिया गांधी ने रैली में दिए अपने भाषण में बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों, कारोबारियों, महिलाओं का मुद्दा उठाया. सोनिया गांधी ने कहा कि आज तो अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है, पूरा देश पूछ रहा है कि सबका साथ सबका विकास कहां है. रोजगार कहां चले गए. अर्थव्यवस्था क्यों तबाह हो गई.

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर खड़े किए कई सवाल

सोनिया गांधी ने कहा, 'आप ही बताइए कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं कि जिस काला धन लाने के लिए नोटबंदी की थी वो कालाधन बाहर क्यों नहीं आया. वो कालाधन किसके पास है? आधी रात को धूमधाम से जो जीएसटी लागू की थी. उसके बाद भी मोदी सरकार का खजाना खाली क्यों हो गया? आरबीआई की जेब काट कर जो पैसे मोदी सरकार ने लिए वो कहां हैं? हमारी नवरत्न कंपनियां क्यों बेची जा रही हैं और किन्हें बेची जा रही हैं?

Advertisement

आम आदमी खुद का पैसा बैंक से नहीं निकाल सकता

अपने भाषण में सोनिया गांधी ने बैंकिंग सेक्टर और बैंक घोटालों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. सोनिया ने कहा कि जनता का पैसा बैंकों तक में सुरक्षित नहीं है. आम आदमी खुद का पैसा न घर में रख सकता है और न बैंक से निकाल सकता है. इसको मोदी-शाह कहते हैं यही हैं अच्छे दिन. आज का माहौल ऐसा हो गया कि जब मन करे कोई धारा लगा दो, कोई धारा हटा दो, प्रदेश का दर्जा बदल दो, बिना बहस कोई विधेयक पारित कर दो, जहां चाहो राष्ट्रपति शासन लगा दो. ये संविधान दिवस मनाने का दिखावा करते हैं और हर रोज संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं.

नागरिकता कानून भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा

सोनिया ने आगे कहा कि अब तो नया नागरिकता कानून बनाने की धुन सवार थी. मोदी-शाह को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि ये जो नागरिकता कानून लाए हैं वो भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा. जैसा कि असम और नॉर्थ-ईस्ट के प्रदेशों में हो रहा है. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि हमारे देश का बुनियादी स्वभाव ऐसे कदमों की इजाजत नहीं देता. मैं विश्वास दिलाती हूं कि जिनके साथ भी अन्याय होगा कांग्रेस उनके साथ खड़ी रहेगी.

Advertisement

मोदी-शाह को सिर्फ राजनीति की परवाह

सोनिया गांधी ने मोदी-शाह जोड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी-शाह सरकार को न संसद की चिंता है, आप सब जानते हैं. न संवैधानिक संस्थाओं की परवाह है. मोदी-शाह का सिर्फ एक ही लक्ष्य है. उनको सिर्फ राजनीति की परवाह है. उनका एक ही संकीर्ण एजेंडा है, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ.

जनता के हक के लिए कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं

अंत में सोनिया ने लोगों को इस बात का विश्वास दिलाया कि कांग्रेस उनके हित के लिए हमेशा खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि भाइयो-बहनों नाइंसाफी सहना सबसे बड़ा अपराध है. इसलिए मोदी-शाह सरकार को अपनी आवाज बुलंद करके बताइए कि हम लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. संविधान की रक्षा के लिए हम हर तरह के संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. जनता के हक की रक्षा के लिए सिर्फ कांग्रेस ने हमेशा लड़ाई लड़ी आज भी कांग्रेस पार्टी पीछे हटने वाली नहीं. अपनी अंतिम सांस तक हम देश, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement