Advertisement

सोनिया गांधी जामिया में छात्रावास की नींव रखेंगी

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्‍ली में मंगलवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्राओं के लिए एक नए छात्रावास की आधारशिला रखेंगी. विश्वविद्यालय के एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई.

सोनिया गांधी सोनिया गांधी
आईएएनएस
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2013,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्‍ली में मंगलवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्राओं के लिए एक नए छात्रावास की आधारशिला रखेंगी. विश्वविद्यालय के एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने के सामान्य विकास योजना के तहत 26 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना सोनिया गांधी के ‘सक्रिय हस्तक्षेप’ के कारण संभव हो सका.

Advertisement

सोनिया गांधी नए छात्रावास का शिलान्यास करने के बाद जामिया बिरादरी को संबोधित करेंगी. कुलपति नजीब जंग उनका औपचारिक स्वागत करेंगे.

फिलहाल जामिया में छात्राओं के लिए पांच छात्रावास हैं जिनमें 500 छात्राएं रह सकती हैं. विश्वविद्यालय के अनुसार, मौजूदा दाखिला नीति के तहत प्रत्येक पाठ्यक्रम में 10 फीसदी सीट मुस्लिम छात्राओं के लिए आरक्षित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement