
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सनी सिंह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. सोनू के टीटू की स्वीटी (SKTKS) में दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. SKTKS में सनी और कार्तिक दो पक्के दोस्तों की भूमिका में थे, जिनमें से सनी की शादी होने वाली थी और कार्तिक लगातार कुछ भी करके इस शादी को तुड़वाना चाहते थे. लव रंजन की ये 'कॉमिक-ब्रोमेंस-ड्रामा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.
महज 30 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आएंगे और सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी काफी चर्चा में है. खबर ये है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो में निर्देशक मुदस्सर अजीज ने एक सिचुएशन लाई है जहां कार्तिक और सनी एक साथ आ जाते हैं. ये एक मजेदार सीक्वेंस होगा जिसमें सनी गेस्ट अपीयरेंस दे रहे हैं.
पति पत्नी और वो की स्टार कास्ट
फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में होंगे और उनके अलावा भूमि पेडनेकर व अनन्या पांडे अहम किरदार निभाते नजर आएंगी. अब तक उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक, भूमि फिल्म में कार्तिक आर्यन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं और अनन्या पांडे उनकी सेक्रेटरी के रोल में हैं. फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में हुई है. शूटिंग के दौरान की ढेरों तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.कार्तिक आर्यन की लखनऊ वाली पेटपूजा-
फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन ने लखनऊ की पारंपरिक चीजों का जमकर लुत्फ उठाया. अनन्या पांडे के साथ का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में कार्तिक अनन्या को चाय नहीं पीने के लिए डांटते हुए नजर आ रहे थे.